नवरात्रि पूजन 2020: माता के पूजन की सामग्री, आप भी जानें
नवरात्रि पूजन 2020: नवरात्रि यानि नौ रात्रि अर्थात नवरात्रि के विशेष पर्व में, इस विशेष समय में यानि इस दौरान रात्रि का अधिक महत्व है। इस दौरान दिन में किया गया पूजन तो फल प्रदान करता ही है। परन्तु जो भी पूजा-पाठ, जप-तप, योग-साधना इत्यादि आप रात्रि के दौरान इन नौ दिनों में करते हैं, तो आपको माता रानी की कृपा से आपको विशेष फल की प्राप्ति होती है। तो इस समय जो पूजन किया जाता है। उस पूजा के लिए हमें क्या-क्या वस्तुएं चाहिए, आइए आप भी जानें।;
नवरात्रि पूजन 2020: नवरात्रि यानि नौ रात्रि अर्थात नवरात्रि के विशेष पर्व में, इस विशेष समय में यानि इस दौरान रात्रि का अधिक महत्व है। इस दौरान दिन में किया गया पूजन तो फल प्रदान करता ही है। परन्तु जो भी पूजा-पाठ, जप-तप, योग-साधना इत्यादि आप रात्रि के दौरान इन नौ दिनों में करते हैं, तो आपको माता रानी की कृपा से आपको विशेष फल की प्राप्ति होती है। तो इस समय जो पूजन किया जाता है। उस पूजा के लिए हमें क्या-क्या वस्तुएं चाहिए, आइए आप भी जानें।
नवरात्रि पूजन के लिए हमें सबसे पहले पूजा की थाली, गीली मिट्टी, गुलाब या लाजवंती के फूलों का हार, मिट्टी का मटका, दो लाल-नारंगी रंग की माता की चुनरी, दो नारियल, आम या पान के पत्ते, जल पात्र, अगरबत्ती, कुमकुम, हल्दी, अक्षत, सुपारी, मौली, कपूर, तांबे का कलश, देशी घी, जौ, रूई की बाती, अखंड घी का दीया, लाल कपड़ा, गंगाजल, यदि गंगाजल ना हो तो आप शुद्ध जल का पूजा में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा चौकी, इच्छानुसार दक्षिणा के पैसे, सिंदूर, कुछ फूल, माता के श्रृंगार का सामान, इत्र, पूड़ी, हलवा, खीर, और पांच प्रकार के फल, फल खट्टे नहीं होने चाहिए। और इस सबके अलावा माता की तस्वीर हमें नवरात्रि के पूजन के लिए चाहिए।