Numerology 2021: मूलांक -4 के लिए कैसा होगा नया साल 2021, जानिए...

Numerology 2021:जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक-4 होता है। अंकशास्त्र के अनुसार 4 नंबर राहु ग्रह का नंबर है। साल 2020 भी राहु का ही साल रहा है और आने वाला साल 2021 का मूलांक-5 बनता है और मूलांक-5 बुध ग्रह का नंबर है यानि आने वाल साल बुध का साल है। तो आइए जानते है कि राहु और बुध का मिलन आने वाले साल में कैसा रहेगा।;

Update: 2020-12-28 10:37 GMT

Numerology 2021:जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक-4 होता है। अंकशास्त्र के अनुसार 4 नंबर राहु ग्रह का नंबर है। साल 2020 भी राहु का ही साल रहा है और आने वाला साल 2021 का मूलांक-5 बनता है और मूलांक-5 बुध ग्रह का नंबर है यानि आने वाल साल बुध का साल है। तो आइए जानते है कि राहु और बुध का मिलन आने वाले साल में कैसा रहेगा।

Also Read: Numerology 2021: मूलांक -3 के लिए कैसा होगा नया साल 2021, जानिए...


मूलांक-4 करियर

शिक्षा के क्षेत्र में साल 2021 मूलांक 4 वाले जातकों के लिए सफलता के संकेत दे रहा है। साल के मध्य में मूलांक-4 के जातकों को जॉब से संबंधित कोई सूचना मिल सकती है। इस दौरान आपके द्वारा की गई मेहनत का आपको शुभ फल प्राप्त होगा। हालांकि इस साल बिजनेस के मामले में पार्टनरशिप नुकसानदेह साबित हो सकती है।


मूलांक-4 आर्थिक स्थिति

मूलांक-4 के जातकों की धन की बचत की नीयत रहती है। मगर इस साल आपकी आमदनी में स्थिरता रहेगी। और इस साल आप उम्मीद के मुताबिक धन संचय नहीं कर सकेंगे। साल के आखिर में आपकी आय और बचत में वृद्धि होने की संभावना है।


मूलांक-4 लव लाइफ

साल 2021 में मूलांक-4 के जातकों के वैवाहिक जीवन में दंपति के बीच अच्छा तालमेल रहेगा। हालांकि बिजनेस के कारण आप अपने पार्टनर को समय अधिक नहीं दे पाएंगे। घर-परिवार में कोई मांगलिक समारोह आयोजित होने की उम्मीद है। इस साल आप परिवार के साथ कही घूमने भी जा सकते हें।


मूलांक-4 स्वास्थ्य

साल 2021 की शुरूआत में आपको लगभग चार माह तक स्वास्थ्य संबंधित कई परेशानी हो सकती हैं। आपको पुरानी बीमारी परेशान कर सकती है। इस दौरान आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरुरत है। किसी भी काम को करते समय बीच-बीच में आराम जरुर करें। खान-पान का भी विशेष ध्यान रखें। योग और व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करें।

मूलांक-4 शुभ अंक

शुभ अंक: 4, 8, 12, 13, 22

मूलांक-4 शुभ कलर

शुभ रंग: भूरा, नीला, खाकी

मूलांक-4 शुभ दिन

शुभ दिन: रविवार, बुधवार और शनिवार

Tags:    

Similar News