पति की उन्नति के लिए पत्नी करें लाल किताब के ये उपाय

lal kitab : लाल किताब में अनेक ऐसे टोटके और उपाय बताए गए हैं जिनको करने से आपके कारोबार में तरक्की होती है और आपके बिगड़े काम शीघ्र ही बनने लग जाते हैं। अगर आप लाल किताब के उपायों या टोटकों को पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ करते हैं तो आपको निश्चित ही सफलता मिलने लगती है। लाल किताब में कुछ ऐसे उपाय और टोटके भी बताए गए हैं जिन्हें केवल महिलाओं के द्वारा ही किया जाता है और उसके फलस्वरूप उनके पति का कारोबार सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लग जाता है। तो आइए आप भी जानें पति के कारोबार की सफलता के लिए स्त्रियों द्वारा किए जाने वाले टोटकों के बारे में।;

Update: 2020-09-19 04:45 GMT

lal kitab : लाल किताब में अनेक ऐसे टोटके और उपाय बताए गए हैं जिनको करने से आपके कारोबार में तरक्की होती है और आपके बिगड़े काम शीघ्र ही बनने लग जाते हैं। अगर आप लाल किताब के उपायों या टोटकों को पूर्ण श्रद्धा भाव के साथ करते हैं तो आपको निश्चित ही सफलता मिलने लगती है। लाल किताब में कुछ ऐसे उपाय और टोटके भी बताए गए हैं जिन्हें केवल महिलाओं के द्वारा ही किया जाता है और उसके फलस्वरूप उनके पति का कारोबार सफलता की सीढ़ियां चढ़ने लग जाता है। तो आइए आप भी जानें पति के कारोबार की सफलता के लिए स्त्रियों द्वारा किए जाने वाले टोटकों के बारे में।

1. सुबह उठकर स्नान आदि से निवृत होकर महिलाओं को अपनी दहलीज को धोना चाहिए। दहलीज को धोते समय ध्यान रखें कि आपने द्वारा प्रयोग किया गया पानी साफ और स्वच्छ होना चाहिए। और आप दहलीज को धोते समय उस पानी में थोड़ासा दूध मिला लें। और प्रतिदिन अपनी दहलीज को दूध मिश्रित पानी से धोएं।

2. अपने पति की कामयाबी के लिए महिलाओं को सप्ताह में कम से कम एक बार गऊ माता की सेवा करनी चाहिए। गऊ माता को यथाशक्ति भोजन करवाएं। और यदि आपको काली गाय मिल जाये तो आपको कम से कम महीने में एक बार अपने वजन के बराबर काली गायों को सफेद ज्वार खिलानी चाहिए।

3. यदि आपके घर में कोई भी सुहागिन स्त्री आती है तो यथाशक्ति आप उनकी सेवा करें। और उनका आदर भाव करें। हो सके तो दूध अथवा पानी उन्हें जरूर पिलाएं।

इन उपायों को करने से दिन-प्रतिदिन निश्चित रूप से आपके पति के कारोबार में वृद्धि होगी। और उनका कारोबार दिन दुगनी और रात चौगुनी तरक्की करेगा। यदि आप इन उपायों को श्रद्धा-भाव से पूर्ण निष्ठा और विश्वास के साथ करती हैं तो लाल किताब के अनुसार आपके पति का कारोबार जल्दी ही रफ्तार पकड़ लेगा। और दिन-प्रतिदिन फूलेगा और फलेगा। 

Tags:    

Similar News