Phulera Dooj 2022: फुलेरा दूज के दिन बिना मुहूर्त देखें कर लें ये काम, मिलेगा राधा-कृष्ण का आशीर्वाद
Phulera Dooj 2022: फुलेरा दूज का दिन एक ऐसा दिन माना जाता है जोकि अबूझ साया अर्थात अनबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन विवाह आदि शुभ मुहूर्त के बारे में किसी पंडित और आचार्य आदि से कोई मुहूर्त निकलवाने की ही आवश्यकता नहीं होती है। फुलेरा दूज का दिन सर्दियों की शादी का सबसे जबर्दस्त मुहूर्त माना जाता है।;
Phulera Dooj 2022: फुलेरा दूज का दिन एक ऐसा दिन माना जाता है जोकि अबूझ साया अर्थात अनबूझ मुहूर्त होता है। इस दिन विवाह आदि शुभ मुहूर्त के बारे में किसी पंडित और आचार्य आदि से कोई मुहूर्त निकलवाने की ही आवश्यकता नहीं होती है। फुलेरा दूज का दिन सर्दियों की शादी का सबसे जबर्दस्त मुहूर्त माना जाता है।
फुलेरा दूज के दिन आप गृहप्रवेश या किसी नए कार्य को शुरू करना चाहते हैं अथवा कोई व्यापार है या कोई आपका ऐसा कार्यक्षेत्र है जिसमें रूकावटें आ रही हैं तो इस दिन आप बेझिझक वो कार्य कर सकते हैं। अगर आपकी शादी नहीं हो रही है, आप काफी दिनों से परेशान हैं तो फुलेरा दूज के दिन आप श्रीकृष्ण -राधा जी के मंदिर में जाकर आप अर्जी जरुर लगाइए और मन से भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी का विधि पूर्वक पूजन करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति भी होती है।
फुलेरा दूज 2022 शुभ मुहूर्त
फुलेरा दूज तिथि | वर्ष 2022 में फुलेरा दूज का पर्व 04 मार्च, दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा। |
द्वितीया तिथि शुरु | 03 मार्च रात्रि 09:35 बजे से |
द्वितीया तिथि समाप्त | 04 मार्च रात्रि 08:20 बजे |
कुछ लोगों के जीवन में प्रेम का अभाव होता है और वे लोग जब किसी दूसरे व्यक्ति अथवा विपरित लिंग व्यक्ति या अपने साथी के करीब जाते हैं तो उन्हें सम्मान नहीं मिल पाता है। यदि आपके साथ भी कुछ इसी तरह से हो रहा है और आपको अपने प्रेम को पाने में सफलता नहीं मिल रही है तो ज्योतिष शास्त्र में फुलेरा दूज के कई उपाय बताए गए हैं जिन्हें प्रयोग में लाकर आप अपने अपने शीघ्र विवाह और प्रेम मय जीवन के योग बना सकते हैं।
फुलेरा दूज का दिन प्रेम का दिन माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार इसदिन को गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधाजी पर फूल बरसा कर उनके प्रेम को स्वीकृति प्रदान की थी इसलिए इस दिन शास्त्रीय उपायों को यदि आप करते हैं तो निश्चय ही आपके शीघ्र विवाह के योग भी बनते हैं और आपको अपना मनचाहा जीवनसाथी भी मिलता है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)