Pitru Paksha 2020 Start Date : जानिए क्या है पितृ दोष के लक्षण,कहीं आप भी तो इससे पीड़ित नहीं
Pitru Paksha 2020 Start Date : पितृ पक्ष 1 सितंबर 2020 से प्रारंभ हो रहा है और पितृ पक्ष की समाप्ति 17 सितंबर 2020 को होगी (Pitru Paksha Starting And Ending Date )। पितृ पक्ष में पित्तरों का तपर्ण (Pitru Tarpan) करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है और यदि कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता तो उसे पित्तरों का श्राप झेलना पड़ता है।जिसे हम पितृ दोष के ना्म से भी जानते हैं। लेकिन क्या होते हैं पितृ दोष के लक्षण और क्या पड़ता है इसका जीवन पर प्रभाव आइए जानते हैं।;
Pitru Paksha 2020 Start Date : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितृ दोष (Pitru Dosha) को सभी दोषों से बढ़कर माना जाता है। क्योंकि यह दोष हमें हमारे पित्तरों के द्वारा दिए गए श्राप के कारण मिलता है। जिस किसी व्यक्ति को यह श्राप मिलता है उसे जीवन में कई प्रकार की कठिनाईयां झेलनी पड़ती है। लेकिन कई बार ऐसा पितृ दोष के लक्षणों को पहचान नहीं पाता और सारा जीवन संघर्ष में ही गुजार देता है। यदि आप भी अपने जीवन में यह परेशानी झेल रहे हैं तो आपको पितृ दोष के लक्षण (Pitru Dosha Symptoms) अवश्य ही जान लेने चाहिए तो चलिए जानते हैं क्या है पितृ दोष के लक्षण।
पितृ दोष के लक्षण (Pitra Dosh Lakshan)
पितृ दोष पित्तरों के द्वारा दिए गए श्राप के कारण लगता है। यदि किसी व्यक्ति का श्राद्ध कर्मं न हो और न हीं उसका तर्पण हो तो ऐसे व्यक्ति को मरने के बाद भी मुक्ति नहीं मिलती। जिसकी वजह से वह व्यक्ति अपने परिवार के लोगो को श्राप दे देता है। इस श्राप को ही पितृ दोष कहा जाता है। इसी कारण से पितृ पक्ष में पित्तरों का तर्पण करना अत्यंत आवश्यक माना जाता है। जिससे हमारे पितृ हम से नाराज न हो और न हीं हमें किसी प्रकार का श्राप दें।
जिस भी व्यक्ति को पितृ दोष लगता है। उसके जीवन में कई प्रकार परेशानियां आती है। ऐसे व्यक्ति के घर में सुख और समृद्धि नहीं रहती उसके घर में हमेशा की कलेश बना रहता है। जिस भी घर में पितृ दोष लगता है उस व्यक्ति के घर के लोगो में आपसी प्रेम नहीं होता।ऐसे घर में हमेशा बीमारियां लगी रहती है। इन लोगो को अपने जीवन में बहुत ही ज्यााद संघर्ष करना पड़ता है। वहीं ऐसे घर के मुखिया के नाम और प्रतिष्ठा भी डूबने लगते हैं।
इसके अलावा जो भी व्यक्ति पितृ दोष से पीड़ित होता है उसके शत्रु बहुत अधिक होते हैं और यह हमेशा अपने शत्रुओं से पराजित होते रहते हैं। जिस घर में पितृ दोष होता है उस घर के लोगों का विवाह होने में कई प्रकार की समस्या आती है। कई बार तो ऐसे लोगो का विवाह तक नहीं होता और अगर विवाह हो भी जाए तो उन्हें वैवाहिक सुख प्राप्त नहीं होता। इसी कारण से पितृ दोष को सभी दोषों से ज्यादा खतरनाक माना जाता है।