Rahu Ketu Shani Vakri 2023: शनि-केतु और राहु 17 जून से चलेंगे उल्टी चाल, इन राशियों को होगी परेशानी

Rahu Ketu Shani Vakri 2023: 17 जून, 2023 शनिवार का दिन ग्रहों के लिए विशेष होने वाला है, क्योंकि इस दिन से ही शनि, राहु और केतु की उल्टी चाल आरंभ होगी।;

Update: 2023-06-13 14:25 GMT

Rahu Ketu Shani Vakri 2023: 17 जून, 2023 शनिवार का दिन ग्रहों के लिए विशेष होने वाला है, क्योंकि इस दिन से ही शनि, राहु और केतु की उल्टी चाल आरंभ होगी। वहीं, शनि देव अपनी राशि कुंभ में 17 जून को रात में 10 बजकर 56 मिनट पर वक्री होंगे। इसके साथ ही ये कुंभ में 3 नवंबर को देर रात 12 बजकर 31 मिनट तक उल्टी चाल चलेंगे। इसके साथ ही शनि, राहु और केतु 6 महीने तक उल्टी चाल चलेंगे। वहीं, शास्त्र के अनुसार, इस प्रक्रिया में 4 राशि के जातकों के जीवन में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आइये जानते हैं कि इन चार राशि के जातकों पर क्या होगा नकारात्मक प्रभाव...

शनि, राहु-केतु व्रकी 2023 नकारात्मक प्रभाव

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, सिंह राशि के जातकों के लिए इन तीन ग्रहों के वक्री होने से परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं, क्योंकि नौकरी करने में मन नहीं लगेगा। इसके साथ ही नई नौकरी की तलाश करेंगे, तो वहां भी समय की तालमेल बैठाने में परेशानी हो सकती है। साथ ही बिजनेस करने वाले लोग भी परेशान हो सकते हैं।

कर्क राशि के जातकों को शनि, राहु और केतु के वक्री होने के चलते नौकरी और बिजनेस को लेकर काफी सावधान रहना होगा। इसके साथ ही नौकरी कर रहे लोगों पर काम का दबाव बढ़ सकता है।

Also Read: कब है आषाढ़ माह की अमावस्या, जानें शुभ तिथि और मुहूर्त

शास्त्र के अनुसार, वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनि, राहु और केतु की उल्टी चाल होने के चलते परेशान हो सकते हैं। साथ ही पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहे लोग वाद-विवाद से दूर रहें, क्योंकि किसी भी बात को लेकर आपस में विवाद हो सकता है।

मीन राशि के जातकों के लिए शनि, राहु और केतु की उल्टी चाल होने के चलते सेहत, रिश्ते और आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। वहीं, सबसे पहले अपनी स्वास्थ्य पर ध्यान रखें।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News