Raksha Bandhan 2020 Date And Time : जानिए क्यों नहीं बांधी जाती भद्रा काल में राखी
Raksha Bandhan 2020 Date And Time : रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के दिन बहने अपने भाई को राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि भद्रा काल का समय ऐसा होता है जब भाई को राखी (Rakhi) बिल्कुल भी नहीं बांधनी चाहिए। अगर नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं क्यों नहीं बांधी जाती भाई को भद्रा काल में राखी।;
Raksha Bandhan 2020 Date And Time : रक्षाबंधन का त्योहार (Raksha Bandhan Festival) साल 2020 में 3 अगस्त 2020 (3 August 2020) को मनाया जाएगा। इस त्योहार पर बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भद्रा काल एक ऐसा समय होता है। जब बहनों को अपने भाई को राखी बिल्कुल भी नहीं बांधनी चाहिए तो चलिए जानते हैं क्यों नहीं बांधी जाती भद्रा काल में राखी।
भद्रा काल में क्यों नहीं बांधी जाती राखी (Bhadra Kaal Mai Kyu Nahi Bandhi Jati Rakhi)
रक्षाबंधन का त्योहार भाई बहन के अटूट प्रेम के रिश्ते का त्योहार माना जाता है। इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उससे सदैव अपनी रक्षा का वचन मांगती है। लेकिन कुछ समय काल ऐसा भी होता है। जिसमें भाईयों को राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है। यदि कोई बहन इस समय काल में अपने भाई को राखी बांधती है तो उसके भाई के साथ अनर्थ हो सकता है और साथ ही उसकी बहन को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
शास्त्रों के अनुसार इन्हीं समय काल में से एक काल है भद्रा काल जिसे बहुत ही अशुभ माना जाता है और इस समय काल में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है। यदि शास्त्रों के मानें तो भद्रा को शनिदेव की बहन बताया गया है। जो शनिदेव की तरह ही अत्यंत गुस्से वाली है। इसके अलावा यह भी माना जाता है कि भद्रा का समय वह समय होता है जब भगवान शिव तांडव करते है और जिस समय में भगवान शिव तांडव करते है। उस समय में वह अत्यंत ही क्रोध में होते हैं।
इसी कारण से भद्रा के समय को बहुत ही अशुभ माना जाता है। अगर कोई भी व्यक्ति भद्रा के समय काल में कोई शुभ कार्य करता है तो उसे इसका कोई भी शुभ परिणाम प्राप्त नहीं होता है। यही कारण है कि विद्वान भद्रा के समय को बहुत ही अशुभ मानते हैं और इस समय में किसी भी शुभ काम को न करने की सलाह देते हैं। इसी कारण से ही भद्रा काल में राखी बांधना भी अशुभ माना जाता है।