Raksha Bandhan 2020 Shayari : रक्षाबंधन पर इन बेहतरीन शायरियों से दें अपनों को शुभकामनाएं
Raksha Bandhan 2020 Shayari : रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन के अटूट प्रेम को दर्शाता है। इस दिन बहने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करती हैं और अपने भाई से सदैव अपनी रक्षा का वचन मांगती हैं। रक्षाबंधन के त्योहार को पूरे देश भर में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने चाहने वालों को रक्षाबंधन की शायरी (Raksha Bandhan Shayari), रक्षाबंधन के शुभकामना संदेश (Raksha Bandhan Subh Kamna Sandesh),रक्षाबंधन के कोट्स (Raksha Bandhan Quotes), रक्षाबंधन के व्हाट्सऐप स्टेटस (Raksha Bandhan Whatsapp Status) को भेजने के लिए गूगल (Google) पर सर्च करते हैं अगर आप भी रक्षाबंधन की विशेज (Raksha Bandhan Wishes) अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार वालों को देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाएं दस बेहतरीन शायरियां। जिन्हें भेजकर आप अपने अपनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं (Raksha Bandhan Wishes In Hindi) दे सकते हैं।;
Raksha Bandhan 2020 Shayari : रक्षाबंधन का पर्व (Raksha Bandhan Festival) साल 2020 में 3 अगस्त 2020 को मनाया जाएगा, अगर आप भी रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और चाहने वालों को शायरना अंदाज में शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाएं हैं रक्षाबंधन की बेहतरीन शारयरियां जिसे भेजकर आप अपनों को शुभकामनायें दे सकते हैं।
Raksha Bandhan Shayari 2020 /Happy Raksha Bandhan Shayari 2020 /रक्षाबंधन शायरी / हैप्पी रक्षाबंधन शायरी 2020
1.राखी का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौंछार है,
बंधा एक धागे में भाई बहन का अटूट प्यार है!
Raksha Bandhan Shayari 2020 /Happy Raksha Bandhan Shayari 2020 /रक्षाबंधन शायरी / हैप्पी रक्षाबंधन शायरी 2020
2.ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
Raksha Bandhan Shayari 2020 /Happy Raksha Bandhan Shayari 2020 /रक्षाबंधन शायरी / हैप्पी रक्षाबंधन शायरी 2020
3.बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
Raksha Bandhan Shayari 2020 /Happy Raksha Bandhan Shayari 2020 /रक्षाबंधन शायरी / हैप्पी रक्षाबंधन शायरी 2020
4.याद आता है अक्सर वो गुजरा हुआ जमाना,
तेरी मीठी आवाज में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही जिंदगी का तराना।
Raksha Bandhan Shayari 2020 /Happy Raksha Bandhan Shayari 2020 /रक्षाबंधन शायरी / हैप्पी रक्षाबंधन शायरी 2020
5.सावन की रिमझिम फुहार है,
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
भाई बहन की मीठी सी तकरार है,
ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Raksha Bandhan Shayari 2020 /Happy Raksha Bandhan Shayari 2020 /रक्षाबंधन शायरी / हैप्पी रक्षाबंधन शायरी 2020
6.अनोखा भी है, निराला भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
बचपन की यादों का पिटारा है,
भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता है।
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Shayari 2020 /Happy Raksha Bandhan Shayari 2020 /रक्षाबंधन शायरी / हैप्पी रक्षाबंधन शायरी 2020
7.चंदन का टीका, रेशम का घागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार,
मुबारक हो आपको
रक्षा -बंधन का त्योहार !
Raksha Bandhan Shayari 2020 /Happy Raksha Bandhan Shayari 2020 /रक्षाबंधन शायरी / हैप्पी रक्षाबंधन शायरी 2020
8.साल में आता है एक बार राखी का त्यौहार,
मानते है भाई बहन देते है,
एक दुसरे को प्यार और उपहार।
हैप्पी रक्षाबंधन..
Raksha Bandhan Shayari 2020 /Happy Raksha Bandhan Shayari 2020 /रक्षाबंधन शायरी / हैप्पी रक्षाबंधन शायरी 2020
9.बहन ने भाई को बांधा है प्यार,
कच्चा है धागा पर रिश्ते है पक्के,
यही होते है भाई-बहन के रिश्ते सच्चे.!
Happy Raksha Bandhan…
Raksha Bandhan Shayari 2020 /Happy Raksha Bandhan Shayari 2020 /रक्षाबंधन शायरी / हैप्पी रक्षाबंधन शायरी 2020
10.भाई बहन त्योहार है,
सावन में फुआर है,
मीठी सी तकरार है,
यही राखी का त्यौहार है।
हैप्पी रक्षा बंधन
Raksha Bandhan Shayari 2020 /Happy Raksha Bandhan Shayari 2020 /रक्षाबंधन शायरी / हैप्पी रक्षाबंधन शायरी 2020
नोट : ये सभी शायरियां विभिन्न वेबसाइट से ली गई हैं।