Raksha Bandhan 2021 : रक्षा बंधन पर इन चीजों के बिना अधूरी मानी जाती है पूजा की थाली, भाई बहन का भी बढ़ता है प्यार
Raksha Bandhan 2021 : रक्षा बंधन का त्योहार 22 अगस्त 2021, दिन रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक (Bhai Ka Tilak) करके उसके हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। रक्षा बंधन के दिन राखी की पूजा थाली का विशेष महत्व होता है। इस थाली में कुछ चीजें मुख्य रूप से रखी जाती हैं। जिनके बिना रक्षा बंधन की पूजा थाली अधूरी मानी जाती है तो चलिए जानते हैं कैसे तैयार करें रक्षा बंधन के दिन राखी की थाली।;
Raksha Bandhan 2021 : रक्षा बंधन का त्योहार 22 अगस्त 2021, दिन रविवार को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक (Bhai Ka Tilak) करके उसके हाथ में रक्षा सूत्र बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। रक्षा बंधन के दिन राखी की पूजा थाली का विशेष महत्व होता है। इस थाली में कुछ चीजें मुख्य रूप से रखी जाती हैं। जिनके बिना रक्षा बंधन की पूजा थाली अधूरी मानी जाती है तो चलिए जानते हैं कैसे तैयार करें रक्षा बंधन के दिन राखी की थाली।
ये भी पढ़ें : मंगलवार के दिन आज बजरंग बाण का पाठ कर पाएं श्रीराम भक्त हनुमान जी का आशीर्वाद, मिट जाएंगे सभी संकट
रक्षा बंधन पर ऐसे तैयार करें थाली
1. रक्षा बंधन पर बहनों पर भाई को तिलक करके और उन्हें राखी बांधने के बाद ही अन्न ग्रहण करती हैं। राखी बांधने तक बहनें व्रत रखती हैं।
2. राखी की थाली तैयार करने से पहले एक नई थाली लें और उस पर गंगाजल डालकर उसे पवित्र कर लें।
3. इसके बाद इस थाली को फूलों आदि से सजाएं।
4. थाली को सजाने के बाद इसमें रोली रखें। रोली से बहनें भाई का तिलक करके उसकी उसे सभी प्रकार के संकटों से बचाने के लिए प्रार्थना करती हैं।
5. भाई का तिलक करने से पहले एक चौकी रखकर उस पर भाई को बैठाकर उसका तिलक करें और उसके बाद उसकी कलाई में राखी बांधें।
6 .इसके बाद इस थाली में अक्षत रखें अक्षत रखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई भी चावल टूटा हुआ न हो। अक्षत का अर्थ होता है जो अधूरा न हो। इसलिए तिलक करने बाद अक्षत जरूर लगाएं।
7. इसके बाद थाली में मिठाई रखें और भाई को राखी बांधने के बाद उसे मीठा अवश्य खिलाएं। यदि आप घर में मिठाई बनाकर अपने भाई का मुंह मीठा कराएं तो ज्यादा शुभ है।
8. इसके बाद भाई की आरती अवश्य उतारें।
9. अंत में भाई को अपनी बहन को उपहार स्वरूप कुछ न कुछ अवश्य देना चाहिए और साथ ही पैर छूकर उसका आशीर्वाद भी अवश्य लेना चाहिए।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)