Ratna Jyotish : छप्पर फाड़ कर बरसेगा धन, गोमेद ऐसे करें धारण, जानें मंत्र और पहनने की विधि

Ratna Jyotish: अगर आप भी काफी मेहनत करते हैं और आपको तरक्की नहीं मिल पा रही है, या अनेक प्रयत्नों के बाद भी आप सुखपूर्वक जीवन व्यतीत नहीं कर पा रहे हैं। परेशानियों ने आपके जीवन में डेरा डाल लिया है तो उन्हें रत्नों का सहारा लेना चाहिए। वहीं जो लोग गोमेद रत्न धारण करते हैं उनके तरक्की के सभी मार्ग खुल जाते हैं और वे अपने जीवन में सभी प्रकार की सुख-सुविधाओं और धन-ऐश्वर्य का लाभ उठाते हैं। ऐसे लोगों को चारों तरफ से मुनाफा ही मुनाफा मिलता है और समाज में मान-प्रतिष्ठा मिलने लगती है। गोमेद धारण करने वाले लोगों के कारोबार में हमेशा वृद्धि होने लगती है।;

Update: 2021-08-10 01:51 GMT

Ratna Jyotish: अगर आप भी काफी मेहनत करते हैं और आपको तरक्की नहीं मिल पा रही है, या अनेक प्रयत्नों के बाद भी आप सुखपूर्वक जीवन व्यतीत नहीं कर पा रहे हैं। परेशानियों ने आपके जीवन में डेरा डाल लिया है तो उन्हें रत्नों का सहारा लेना चाहिए। वहीं जो लोग गोमेद रत्न धारण करते हैं उनके तरक्की के सभी मार्ग खुल जाते हैं और वे अपने जीवन में सभी प्रकार की सुख-सुविधाओं और धन-ऐश्वर्य का लाभ उठाते हैं। ऐसे लोगों को चारों तरफ से मुनाफा ही मुनाफा मिलता है और समाज में मान-प्रतिष्ठा मिलने लगती है। गोमेद धारण करने वाले लोगों के कारोबार में हमेशा वृद्धि होने लगती है।

ये भी पढ़ें : Hariyali teej 2021 : हरियाली तीज पर क्या करें और भूलकर भी नहीं करें ये काम, जानें...

वहीं जो विद्यार्थी कम नंबरों से पास होते हैं ऐसे में अगर वो विद्यार्थी गोमेद रत्न धारण करते हैं तो अच्छे नंबरों से पास होने लगते हैं। वहीं जो लोग गोमेद रत्न धारण करते हैं तो उन्हें काला धन जबरदस्त तरीके से प्राप्त होता है। तथा कहीं ना कहीं से से अचानक से छप्पड़ फाड़कर धन की प्राप्ति होने लगती है। तथा उन्हें पैत्रिक धन की प्राप्ति होने लगती है और प्रत्येक व्यक्ति के साथ आपके संबंध मधुर होने लगते हैं।

आपके सिर पर अगर कर्जें का भार अधिक हो गया है तो कर्जें का भार भी उतर जाता है और नौकरी आदि भी प्राप्त हो जाती है। जो लोग काफी मेहनत करते हैं और मेहनत के तौर पर उनकी नौकरी नहीं लग पाती है, आये दिन कोई ना कोई परेशानी उनके जीवन में आने लगती है, ऐसे लोग अगर गोमेद धारण कर लेते हैं तो उनकी नौकरी लग जाती है। तो अगर आप भी नौकरी और धन आदि निरंतर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप भी गोमेद धारण कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Swapan Shastra : नौकरी और तरक्की मिलने से पहले भगवान देते हैं ये तीन संकेत, परन्तु किसी के साथ ना करें शेयर

गोमेद की मात्रा

गोमेद रत्न् राहू का रत्न माना जाता है। राहू के कारण ही आपको जीवन में तरक्की नहीं मिल पाती है। क्योंकि राहू हर कार्य में बाधा उत्पन्न करता है। तो गोमेद रत्न अगर आप एक बार धारण कर लेते हैं तो तरक्की के सभी मार्ग खुल जाते हैं। राहू स्वयं आपको तरक्की प्रदान करने में सहायक बनते हैं। इसीलिए 4 रत्ती से लेकर 7 रत्ती तक की मात्रा में गोमेद पुरुष को धारण करना चाहिए। वहीं महिलाओं को साढ़ें तीन रत्ती से लेकर 5 रत्ती तक गोमेद रत्न धारण करना चाहिए।

वहीं गोमेद रत्न को चांदी के ताबीज में मड़वाकर शनिवार के दिन राहू मंत्र का जाप करते हुए धारण करना चाहिए।

राहू मंत्र

ऊँ ब्रम राहूए नम:

इस प्रकार गोमेद रत्न धारण करने से आपको बहुत लाभ मिलेगा और तरक्की के सभी द्वार आपके लिए खुल जाएंगे। क्योंकि रत्न की जो ऊर्जा होती है वह काफी शक्तिशाली होती है और वह आपकी प्रोग्रेस करने में काफी मदद करती है।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें) 

Tags:    

Similar News