Samudra Shastra: पैरों की उंगुलियों से जानें लोगों के गहरे राज, सामुद्रिक शास्त्र में इस बारे में बतायी गई ये बात

Samudra Shastra: सामुद्रिक शास्त्र अनुसार, किसी भी इंसान के हाव-भाव, उठने-बैठने, चेहरे और पैरों की उंगलियों को देखकर उसके व्यक्तित्व-स्वभाव आदि के विषय में जाना जा सकता है। सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति की आंख, नाक, कान आदि सभी अंगों के बारे में विस्तृत रुप से वर्णन किया है और उन सभी अंगों के आधार पर विश्लेषण करके यह जाना जा सकता है कि, कौन सा व्यक्ति किस स्वभाव का हो सकता है।;

Update: 2022-07-31 06:19 GMT

Samudra Shastra: सामुद्रिक शास्त्र अनुसार, किसी भी इंसान के हाव-भाव, उठने-बैठने, चेहरे और पैरों की उंगलियों को देखकर उसके व्यक्तित्व-स्वभाव आदि के विषय में जाना जा सकता है। सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति की आंख, नाक, कान आदि सभी अंगों के बारे में विस्तृत रुप से वर्णन किया है और उन सभी अंगों के आधार पर विश्लेषण करके यह जाना जा सकता है कि, कौन सा व्यक्ति किस स्वभाव का हो सकता है। सामुद्रिक शास्त्र की रचना समुद्रि ऋषि ने की थी इसलिए इस ग्रंथ का का नाम सामुद्रिक शास्त्र पड़ा। वहीं सामुद्रिक शास्त्र में मानव के पैरों और पैरों की उंगलियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। तो आइए जानते हैं पैरों की उंगलियों से किसी भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में...

पैरों की पतली उंगलियां वाले व्यक्ति का स्वभाव

सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो जिस भी इंसान के पैरों की उंगलियां सामान्य से पतली होती हैं, वह बहुत ही कंजूस और लोभी स्वभाव का व्यक्ति होता है। कहा जाता है कि, ऐसा व्यक्ति बहुत ही कठोर दिल का होता है और ऐसा व्यक्ति हमेशा अपनी ही स्वतंत्रता को पसंद करता है। साथ ही ये लैविश लाइफ जीने का भी आदी होता है।

पैरों की मोटी उंगलियां वाले व्यक्ति का स्वभाव

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस इंसान के पैरों की उंगलियां सामान्य से मोटी हो, वह व्यक्ति कड़वा और स्पष्ट बोलने वाला होता है। ऐसा व्यक्ति बिना किसी परवाह किए सामने वाले के मुंह पर सच बोल देता है। ऐसा इंसान बहुत साफ दिल का व्यक्ति होता है। वहीं ऐसे लोग खुशमिजाज और मस्तमौला नेचर के होते हैं। इन लोगों को बहुत जल्दी से गुस्सा नहीं आता है।

पैरों की उंगलियां के बीच अधिक दूरी वाले व्यक्ति का स्वभाव

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों के पैरों की उंगलियों के बीच बहुत ज्यादा गैप होता है, ऐसे लोग बहुत ही शर्मीले स्वभाव व्यक्ति होते हैं। ऐसे लोग बहुत स्वार्थी भी माने जाते हैं। वहीं ये लोग मेहनती होते हैं और अपने दम पर अपना मुकाम हासिल करते हैं। ये लोग मनी माइंडेड भी होते हैं। इन लोगों को समाज में बहुत मान-सम्मान मिलता है।

भिड़ी हुई उंगलियों वाले लोगों का स्वभाव

सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो जिन लोगों के पैरों के उंगलियों के बीच बिल्कुल भी गैप नहीं हो और उनके पैरों की उंगलियां भिड़ी हुई हों, ऐसे लोग बेहद सत्य बोलने वाले होते हैं। इन लोगों को शांति बहुत प्रिय होती है। ये लोग अपने जीवनसाथी को बहुत खुश रखते हैं। तथा एकाकी जीवन जीना पसंद करते हैं।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News