जानें कैसे सीने वालें व्यक्ति होते हैं भाग्यशाली, करें स्वभाव का पहचान

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में शरीर की बनावट और निशानों के आधार पर किसी भी व्यक्ति या महिला का भाग्य बताया जा सकता है। तो आज जानेंगें व्यक्ति के छाती से उसके भाग्य...;

Update: 2023-05-07 11:53 GMT

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य के शरीर के बनावट और मौजूद कई निशानों के आधार पर किसी भी व्यक्ति या महिला का भाग्य बताया जा सकता है। तो आज इस खबर में बनेंगे धनवान व्यक्ति के शरीर के उन भागों व निशानों के बारे में जो धन से संबंधित कई तरह के संकेत देते हैं। सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, किसी भी पुरुष का व्यक्तित्व निखारने में उसके सीने का काफी योगदान होता है। तो आइए पुरुषों के सीने से जानते हैं कि वह आगे धनवान बनेगा या नहीं...

ये भी पढ़ें- होंठ के रंग बताते हैं व्यक्ति का स्वभाव और किस्मत, जानें कैसे

उभरा हुआ सीना


सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिस पुरुष का सीने उभरे हुए होते हैं, तो वह व्यक्ति हर तरह से सुख-समृद्धि से संपन्न होते हैं। इसके साथ ही ऐसे व्यक्ति बहुत ही साहसी और पराक्रमी होते है।

सीने पर बाल वाला व्यक्ति


ऐसी मान्यता है कि जिस जातक की छाती पर बाल होती है, तो ऐसे में हर महिला उस व्यक्ति की ओर आकर्षित होती है। कहा जाता है कि जिस पुरुष के छाती बाल होते हैं, उनके लिए बहुत ही शुभ होता है। वैसे व्यक्ति बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली और दयालु स्वभाव के होते है। ऐसा कहा जाता है कि जिन मर्दों के सीने पर बाल नहीं होते हैं वह विश्वास के पात्र नहीं होते हैं।

ये भी पढ़ें- Samudrik Shastra: दिल का राज खोलता है गालों का ये रंग, जानिए कैसे

सीने को चौड़ा होना


ऐसी मान्यता है कि जिन मर्दों का सीना चौड़ा होता है वह बहुत ज्यादा साहसी होते हैं। कहा जाता है कि ऐसे पुरुष अपना हर मुकाम अपने दम पर हासिल कर लेते हैं।

सीने का कठोर होना


सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिन पुरुषों का सीना कठोर होता है, वैसे पुरुष को संसार के सारे भौतिक सुख प्राप्त होता है। लेकिन कहा जाता है कि ऐसे पुरुष सिर्फ अपने बारे में ही सोचते रहते हैं। वहीं शास्त्र के अनुसार, जिस मर्द का सीना ऊंचा रहता है, वैसे व्यक्ति को अकाल मृत्यु का खतरा लगा रहता है।

ये भी पढ़ें- Samudrik Shastra: नाखून की शेप से जानें व्यक्ति का भविष्य

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News