Sawan 2021 : सावन मास क्यों होता है खास, जानें मकर राशि में चंद्रमा के विराजमान होने और आयुष्मान योग के लाभ
- सावन का महीना (Sawan Mass) भगवान शिव और माता पार्वती (Lord Shiva And mata parvati) को अत्यंत ही प्यारा है।
- सावन के महीने में कई व्रत और पर्व (fasts and festivals) पड़ते हैं।
;
sawan somvar 2021 : सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती (Lord Shiva And mata parvati) को अत्यंत ही प्यारा है। इस महीने में कई व्रत और पर्व (fasts and festivals) पड़ते हैं, जिसकी वजह से सावन का पूरा महीना भक्तिमय (devotional) नजर आता है। सावन के महीने में लोगों को विशेषरूप से उपवास रखने को कहा जाता है। क्योंकि सावन माह में सोमवार के दिन महादेव के भक्त उनका उपवास रखते हैं। वहीं सोमवार के दिन ही सावन के महीने में कावड़िए महादेव का जलाभिषेक भी करते हैं। साल 2021 में सावन का महीना 25 जुलाई से आरंभ होने जा रहा है। तो आइए जानते हैं इस दिन से पशुपति व्रत या सोमवार व्रत करने से क्या फायदा होगा और इसका साल 2021 में क्या शुभ योग बन रहा है।
ये भी पढ़ें : Vashikaran : मनचाही महिला को अपने करीब लाने के लिए अमावस्या के दिन करें ये अचूक उपाय, जानें...
सावन के सोमवार कभी चार और कभी पांच होते हैं, लेकिन साल 2021 में आने वाले सावन माह में केवल चार सोमवार ही पड़ेंगे। पहले सोमवार का व्रत 26 जुलाई 2021 को पड़ेंगा जोकि पशुपति व्रत एवं सावन सोमवार व्रत करने वाली बहनों के लिए बहुत ही शुभ होता है। इसके पश्चात अगला सोमवार 02 अगस्त, तीसरा सोमवार 09 अगस्त और चौथा सोमवार 16 अगस्त को पड़ेगा।
वैसे तो पूरा सावन का महीना महादेव का महीना माना जाता है, मगर सोमवार का दिन विशेष रुप से शिवजी की आराधना के लिए माना गया है। ऐसे में सावन के महीने में सोमवार का महत्व और भ अधिक बढ़ जाता है। जो लोग पूरे सावन के चलते शिवजी का उपवास नहीं रख पाते वो लोग सावन के सोमवार के दिन उपवास रखकर व्रत का पूरा पुण्य पा सकते हैं और इससे हमें ज्यादा से ज्यादा पुण्य की प्राप्ति होगी।
बहुत सालों बाद इस माह में चंद्रमा मकर राशि में विराजमान रहेगा। तथा इस दौरान आयुष्मान योग बन रहा है। आयुष्मान योग वह योग होता है जिसमें कोई भी व्रत हम करते हैं तो उससे हमारी सभी इच्छा और मनोकामना शीघ्र पूरी होती हैं। इसलिए इस सावन के पुनीत पर्व पर आप संकल्प लें और भगवान शिव और माता पार्वती से अपनी मनोवांछित इच्छा का वरदान लें।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)