Sawan 2023: सावन का 5वां सोमवार, महादेव की विधि-विधान से करें पूजा, मिलेगा आशीर्वाद

Sawan 2023: 7 अगस्त को सावन का 5वां सोमवार है। इस दिन विशेष रूप से भगवान भोलेनाथ ही पूजा-अर्चना करने से आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। घर में सुख-शांति और वैभव बना रहता है।;

Update: 2023-08-06 11:24 GMT

Sawan 2023: सावन का 5वां सोमवार 7 अगस्त को मनाया जाएगा। इस सप्ताह में पांचवें सोमवार के साथ-साथ मंगला गौरी व्रत, मासिक कालाष्टमी व्रत और अधिक मास की परमा एकादशी पर्व आने वाला है। इन सभी व्रत को पूरे विधि-विधान से साथ रखने से घर-परिवार में सुख-शांति की प्राप्ति होती है। वहीं, एकादशी व्रत भगवान विष्णु के लिए रखा जाता है। इसके साथ ही अधिक मास की परमा एकादशी प्रत्येक 3 साल में एक बार आती है। यह एकादशी धन-दौलत और वैभव को बढ़ाने वाली होती है।

5वां सोमवार व्रत-त्योहार

सावन सोमवार 5वां व्रत 7 अगस्त को है। वहीं, अधिक मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि इसी दिन पड़ रही है। साथ ही अश्विनी नक्षत्र और रवि योग बन रहा है। इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र की मानें, तो सावन सोमवार को भद्रा का साया सुबह 05 बजकर 46 मिनट से शुरू हो रहा है। वहीं, इसका प्रभाव शाम 04 बजकर 41 मिनट तक रहेगा। ऐसे में इस दिन आप कभी भी पूजा-अर्चना कर सकते हैं। सावन सोमवार का दिन भगवान शिव को रुद्राभिषेक के लिए बहुत अच्छा होता है। साथ ही सावन सोमवार का व्रत करने से मनचाहा जीवनसाथी की भी प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें... इस दिन मनाया जाएगा दही हांडी का त्योहार, जानें इसका महत्व

भगवान शिव की पूजा-अर्चना से क्या लाभ

भगवान शिव की सावन महीने में पूजा-अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। भगवान भोलेनाथ की कृपा हमेशा बनी रहती है। घर-परिवार में सुख-शांति और वैभव रहता है। सोमवार के दिन व्रत रखने से बिगड़े हुए सारे कार्य पूरे हो जाते हैं। व्रत करने से भक्तों पर विशेष कृपा बनी रहती है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News