Sawan 2023: इस मंदिर में स्थापित हैं 111 शिवलिंग, पूजा करने से पुत्र रत्न की होती है प्राप्ति
Sawan 2023: सनातन धर्म में सभी देवी-देवताओं के अलग-अलग महत्व हैं और सबकी पूजा की अलग-अलग विधि भी बताई गई है। इसी कड़ी में मुरादाबाद में एक ऐसा शिव मंदिर है, जहां पर 1-2 नहीं, बल्कि पूरे 111 शिवलिंग हैं। आइए, जानते हैं इस मंदिर की विशेषता...;
Sawan 2023: सनातन धर्म में सभी देवी-देवताओं का अलग-अलग महत्व है और सबकी पूजा करने की अलग-अलग विधि भी बताई गई है। सभी देवताओं की पूजा करने से अलग-अलग फल की भी प्राप्ति होती है। इसमें से एक हैं देवों के देव महादेव, जिनकी पूजा-अर्चना करने से सारे दु:ख दूर हो जाते हैं और भक्तों के सारे बिगड़े हुए काम बन जाते हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) में भोलेनाथ का एक ऐसा मंदिर है, जहां पर 1-2 नहीं, बल्कि पूरे 111 शिवलिंग हैं। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर के दर्शन करने से ही सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। ऐसा कहा जाता है कि अगर पूरे विधि-विधान से भगवान शिव की लगातार पूजा-अर्चना की जाए तो पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। आइए, हम जानते हैं कि इस मंदिर की विशेषता के बारे में...
50 साल पुराना है यह मंदिर
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के गुजराती मोहल्ले में यह मंदिर सीताराम मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर की खास बात यह है कि इस मंदिर में 111 शिवलिंग है। इसके बारे में बताया जाता है कि यह मंदिर करीब 50 साल पुराना है। यहां पूजा-पाठ करने का एक अलग ही महत्व है।
ये भी पढ़ें... जानें क्यों मनाया जाता है रक्षा बंधन का त्योहार, शुभ मुहुर्त देखकर भाई को ऐसे बांधे राखी
यहां बेटे की मनोकामनाएं होती है पूरी
मंदिर के पुजारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ के 111 शिवलिंग का जलाभिषेक करें। इसके साथ ही ओम नम: शिवाय के मंत्रों का जाप करें। ऐसा करने से भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है। साथ ही बेटे की मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि सावन में इस मंदिर का महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।