Sawan 2023: कौन सी माला का क्या है महत्व, इसे पहनते समय किस बात का रखना चाहिए ध्यान
Sawan 2023: सनातन धर्म में मालाएं कई तरह की होती हैं। सभी मालाओं का अपना-अपना अलग एक महत्व है। आइये जानते हैं कि कौन से व्यक्ति को किस तरह की माला पहननी चाहिए।;
Sawan 2023: मालाएं कई तरह की होती हैं। आपने हर किसी न किसी व्यक्ति को कोई न कोई माला जरूर पहने देखी होगी। इसमें रुद्राक्ष की माला, तुलसी माला, चंदन माला के साथ क्रिस्टल माला भी शामिल होती हैं। वहीं, क्या आपको पता है कि ज्योतिषियों की सलाह के बिना माला पहनना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। गले में गलत माला पहनने से आपको बार-बार असफलता का भी सामना करना पड़ सकता है। आइये जानते हैं कि किस तरह की माला आपको धारण करनी चाहिए, जिससे आपके काम में तरक्की हो। साथ ही, सफलता में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
तुलसी की माला
शास्त्रों की मानें तो तुलसी का माला अधिकांश लोग गले या फिर हाथ में पहने हुए रहते हैं। इस माला पहनने के बाद व्यक्ति को सात्विक भोजन करना चाहिए। साथ ही, शराब जैसे चीजों को पीने से भी बचना चाहिए। इसके अलावा, आपको अपने ऊपर बहुत ही पवित्रता का ध्यान रखना होगा। आप भगवान को हमेशा ध्यान करते रहें।
रुद्राक्ष की माला
सनातन धर्म में रुद्राक्ष का माला को भगवान शंकर का प्रसाद माना जाता है। प्रत्येक शिव भक्त जरूर इस माला को धारण करना है, लेकिन इस माला को धारण करते समय कुछ मंत्र अभिषेक भी करना होता है। इस माला को पहनने के बाद कुछ नियम को भी पालन करना होता है। हिन्दू पंचांग की मानें तो शौच करने से पहले रुद्राक्ष के माला को किसी भी शुद्ध स्थान पर जरूर रख दें।
ये भी पढ़ें... यहां विराजमान हैं बिना सूंड के भगवान गणेश, मांगी हुई मनोकामनाएं होगी पूरी
चंदन की माला
चंदन की माला का एक अलग ही अपना महत्व है। अध्यात्मिक प्रथाओं में चंदन की माला पहनी जाती है। वहीं, भगवान विष्णु की पूजा में पीले चंदन और सफेद चंदन की माला का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, लाल चंदन की माला का उपयोग देवी की पूजा में की जाती है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।