सावन माह का 7वां सोमवार कब, नाग पंचमी और सोमवार संयोग से बन रहे दुर्लभ योग, जानें इसका महत्व
Sawan 7th Somwar 2023: ज्योतिषियों का मानना है कि सावन का 7वां सोमवार बहुत ही खास रहने वाला है, क्योंकि इस दिन नाग पंचमी का त्योहार भी मनाया जाएगा। तो आइये जानते हैं सावन के 7वें सोमवार के महत्व के बारे में...;
Sawan 7th Somwar 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार, 17 अगस्त 2023 को अधिक मास का महीना खत्म हो गया, उसके बाद सावन का बाकी बचा पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है। इस बार का सावन अधिकमास के कारण पूरे 58 दिनों का है, जिसमें कुल सोमवार 8 पड़ रहे हैं। अब तक 6 सावन सोमवार खत्म हो चुके हैं और अब सावन का 7वां सोमवार आने वाला है। ज्योतिषियों का मानना है कि सावन का 7वां सोमवार बहुत ही खास रहने वाला है, क्योंकि इस दिन नाग पंचमी का त्योहार भी मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार के दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि जो भी जातक सावन सोमवार के दिन विधि-विधान के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करता है। उसके वैवाहिक जीवन में कभी भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होती। उसके जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। तो आइये जानते हैं सावन माह के 7वें सोमवार के महत्वों के बारे में...
ये भी पढ़ें- Sawan Shivratri 2023: सावन में उपवास कर रहे हैं तो इन बातों का भी रखें ख्याल
सावन का 7वां सोमवार 2023
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार के दिन व्रत करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, इसके साथ ही अपनी कृपा बनाए रखते हैं। पंचांग के अनुसार, सावन के सातवें सोमवार पर शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पड़ रही है और उस दिन नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। सातवां सोमवार 21 अगस्त, 2023 को है। ज्योतिषियों का कहना है कि सावन माह के 7वें सोमवार और नागपंचमी के संयोग से शिव की उपासना का और अधिक महत्व बढ़ गया है।
क्या है सावन सोमवार का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव के मंदिरों में जाकर उनकी पूजा करनी चाहिए। इसके साथ ही अगर आपको संभव हो, तो निराहार व्रत करना चाहिए। ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं, इसके साथ ही शिव सायुज्य मुक्ति प्राप्त होती है।
ये भी पढ़ें- Sawan Shivratri 2023: इस दिन है सावन का मासिक शिवरात्रि, जानें शुभ मुहूर्त
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।