Sawan Putrada Ekadashi 2023: इस दिन है सावन पुत्रदा एकादशी व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और विशेषता

Sawan Putrada Ekadashi 2023: सावन के महीने में पूजा-पाठ करने का एक अलग ही महत्व होता है। इस माह में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं की मानें तो सावन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन पुत्रदा व्रत रखा जाएगा। पढ़ें पूरी स्टोरी...;

Update: 2023-08-21 08:09 GMT

Sawan Putrada Ekadashi 2023: सावन के महीने में पूजा-पाठ करने का एक अलग ही महत्व होता है। इस माह में पूरे विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है। धार्मिक मान्यताओं की मानें तो सावन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन पुत्रदा व्रत रखा जाएगा। यह दिन इस साल और बेहद खास होने वाला है। दरअसल, पुत्रदा एकादशी व्रत 27 अगस्त, 2023 रविवार के दिन रखा जाएगा। इस पुत्रदा एकादशी व्रत के दिन विशेष रूप से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसा करने से साधक के घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसके साथ ही भगवान विष्णु से विशेष आशीर्वाद की प्राप्ति होती है। जीवन में आने वाली सभी समस्या दूर हो जाती है। वहीं, सनातन धर्म में एकदशी व्रत को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। आइए, आज हम जानते हैं कि इस साल पुत्रदा एकादशी कब मनाया जाएगा और क्या है इसका शुभ मुहूर्त...

सावन पुत्रदा एकादशी के शुभ मुहूर्त

पुत्रदा एकादशी सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन 27 अगस्त, 2023 रविवार के दिन मनाया जाएगा। ऐसे में देखें तो 27 अगस्त रात्रि के समय 1 बजकर 38 मिनट पर शुरू होगा। वहीं, अगले दिन 11 बजकर 02 मिनट पर समाप्त हो जाएगा।

सावन पुत्रदा एकादशी के दिन करें ये विशेष उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सावन पुत्रता एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तुलसी की माला अर्पित करें। ऐसा करने से आपके कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी होगी और घर-परिवार में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं होगी। साथ ही नए कार्यक्षेत्र में तरक्की के अवसर भी प्राप्त होंगे।

ये भी पढ़ें... शादीशुदा महिलाओं को नहीं करना चाहिए ये काम, वर्ना हो सकती है आर्थिक तंगी

इसके साथ ही इस एकादशी के दिन आंवले और तुलसी के पौधे की पूजा करें। साथ ही संध्या काम में पीपल के पेड़ के नीचे दीपक भी जलाएं और परिक्रमा भी करें। ऐसा करने से भगवान के विशेष फल की प्राप्ति होगी। इसके अलावा एकादशी के दिन आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अन्न भी दान कर सकते हैं।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News