उल्लू का दिखना होता है शकुन या अपशकुन, जानें रात में दिखाई देने का क्या है मतलब
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उल्लू का दिखना शुभ होता है या अशुभ। इसके साथ ही आइए जानते हैं उल्लू से जुड़ी सारी मान्यताओं के बारे में...;
Ullu Ka Dikhna Shubh Ashubh: शास्त्रों के अनुसार, सनातन धर्म में ऐसे बहुत सारे पशु-पक्षी हैं, जिनकी पूजा की जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे भी पशु-पक्षी हैं, जिनका दिख जाना शुभ या अशुभ माना जाता है। इन्हीं पक्षियों में से एक है उल्लू, जिससे जुड़ी की सारी मान्यताएं हैं...
हिंदू धर्म में उल्लू को माता लक्ष्मी की सवारी माना गया है। उल्लू को रात का राजा भी कहा जाता है। क्योंकि रात में ही अधिकतर उल्लू नजर आते हैं। ऐसी मान्यता है कि उल्लू का दिखना शुभ और अशुभ दोनों प्रकार की चीजों का संकेत करता है। तो आइए जानते हैं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कब उल्लू का दिखना शुभ होता है या फिर अशुभ। इसके साथ ही उल्लू से जुड़ी सारी मान्यताओं के बारे में।
सफेद रंग का उल्लू का दिखना
अक्सर आपने काले या भूरे रंग का उल्लू तो देखा होगा, लेकिन क्या आपने सफेद रंग का उल्लू देखा है। अगर हां तो ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, सफेद रंग का उल्लू का देखना बेहद ही शुभ माना जाता है। आपको बता दें कि सफेद उल्लू बहुत ही कम दिखने को मिलते हैं, लेकिन जिस व्यक्ति को सफेद उल्लू दिख जाता है उसे भाग्यशाली माना जाता है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि सफेद उल्लू देखने से व्यक्ति के जीवन की सारी समस्याएं खत्म हो जाती है। इसके साथ ही सफेद उल्लू सकारात्मक सूचना की ओर इशारा करता है। ऐसी मान्यता है कि सफेद उल्लू को आत्माओं से जोड़कर देखा गया है, कहा जाता है कि सफेद उल्लू जिस व्यक्ति को दिख जाता है, तो उसके पितर उसके साथ हैं।
उल्लू का बार-बार दिखना
अक्सर रात के समय हमें अचानक उल्लू को देखने को मिल जाता है। लेकिन क्या आपको पता है अगर उल्लू लगातार एकटक आपको देख रहा है या फिर आपकी नजर उल्लू से मिल जाती है। तो ऐसे में ये संकेत माना जाता है कि जल्द ही आपके जीवन में खुशियां आने वाली हैं। इसके साथ ही आपके जीवन से आर्थिक समस्याएं को जल्द खत्म करने के संकेत देती है। शास्त्रों के अनुसार, यदि आप घर से बाहर किसी काम से जा रहे हैं और आपके बाएं तरफ उल्लू दिख जाए, तो ऐसे में यह शुभ माना जाता है। यानी कि जिस काम से बाहर जा रहे हैं उस काम में सफलता मिल सकती है।
दिन में उल्लू का देखना
आपने अक्सर रात के समय ही उल्लू को देखा होगा, लेकिन रात के बजाय दिन में उल्लू किसी व्यक्ति को दिख जाए, तो ऐसे में उस व्यक्ति के लिए अति शुभ माना जाता है। दिन में उल्लू दिख जाने का मतलब की आपका भाग्य साथ देगा। आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव जल्द आने वाली हैं। इसके साथ ही आपको कोई शुभ संदेश मिल सकता है। या फिर आपके दृष्टिकोण में बदलाव देखने को मिल सकता है।
रात में उल्लू का देखना
आपको जानकर हैरानी होगी की आमतौर पर उल्लू शर्मीले होते हैं। ये बहुत कम लोगों को नजर आते हैं, लेकिन रात के समय यदि आपको उल्लू दिख जाए, तो ऐसे में शुभ माना जाता है। उल्लू को रात में दिख जाने से व्यक्ति के सारे समस्याओं से मुक्ति मिलने की संकेत होता है। इसके साथ ही छात्रों के लिए करियर में प्रगति के मार्ग को भी दर्शाता है। अगर रात के समय आपको उल्लू की आवाज सुनाई देता है तो इसका मतलब आपको कोई जल्द ही शुभ संदेश मिलने वाला है।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।