Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन की शादी का दावा निकला झूठा, पशुपतिनाथ मंदिर में नहीं कराया जाता है विवाह, जानें वजह

Seema Haider: अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से सरहद पार कर भारत में आने वाली सीमा हैदर की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। सीमा हैदर से लगातार पूछताछ जारी है। सीमा हैदर ने अपने पहले बयान में बताया था कि वे नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की थी, इसके आधार पर पुलिस ने छोड़ा था। वहीं, अब पशुपति क्षेत्र के प्रवक्ता ने कहा है कि पशुपतिनाथ मंदिर में शादियां नहीं होती है।;

Update: 2023-07-21 11:38 GMT

New revelation of Seema Haider: अपने प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से सरहद पार कर भारत में आने वाली सीमा हैदर की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। सीमा हैदर से लगातार पूछताछ जारी है। इस मामले में हर दिन कोई न कोई नए खुलासे होते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीमा हैदर ने जब पहली बार जेवर कोर्ट में अपना बयान दिया था कि उसने सचिन से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की थी। फिर उसके बाद इसी आधार पर सीमा को जमानत मिल गई। इसके बाद नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर की देख-रेख करने वाले पशुपति क्षेत्र के विकास कोष के पवक्ता ने मीडियो को बताया कि पशुपतिनाथ मंदिर में शादियां नहीं होती हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस मंदिर के परिसर में भी शादियों की इजाजत नहीं है।

कितना सच होगा सीमा और सचिन की शादी का दावा

बता दें कि सीमा हैदर और सचिन शुरू से ही कहते आ रहे हैं कि दोनों ने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की थी। इस दौरान पशुपतिनाथ मंदिर क्षेत्र के प्रवक्ता ने इस मंदिर में शादी न होने की बात कही है। ऐसे में देखे तो सीमा हैदर और सचिन की शादी का दावा झूठे साबित होते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं, इसको लेकर नेपाल के पूर्व डिप्टी पीएम ने कहा है कि भारत को सहयोग करने में हम पीछे नहीं हटेंगे। इसके अलावा, यूपी एटीएस सीमा हैदर और सचिन से पीछले तीन दिनों से लगातार पूछताछ कर रही है। साथ ही एटीएस की कई सवालों से सीमा हैदर उलझ चुकी है। इसके बाद सीमा के कई जवाब सुनकर एटीएस की टीम भी सोचने पर मजबूर हो गई है।

ये भी पढ़ें... सीमा हैदर ने सचिन से किया था गंधर्व विवाह, जानिये कैसे होती है ये शादी

4 जुलाई को सीमा और सचिन को किया गया था गिरफ्तार 

दरअसल, सीमा हैदर और सचिन को नोएडा पुलिस ने 4 जुलाई, 2023 को गिरफ्तार किया था। उस दौरान पुलिस ने प्रवासी को शरण देने के लिए सचिन के पिता को भी गिरफ्तार किया था। सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में जिस तरह से रोजाना नए सीन सामने आ रहे हैं, उससे दाेनों को डर है कि कहीं उनका प्रेम अधूरा न रह जाए।   

Tags:    

Similar News