सितबंर 2020 के व्रत और त्यौहार, आप भी जानें
प्रत्येक माह में कोई ना कोई पर्व, त्योहार और व्रत और किसी महान व्यक्ति का जन्मदिन जरूर होता है। तो आइए आप भी जानें सितंबर माह 2020 में आने वाले पर्व, त्योहार और व्रत के बारे में जरूरी बातें।;
प्रत्येक माह में कोई ना कोई पर्व, त्योहार और व्रत और किसी महान व्यक्ति का जन्मदिन जरूर होता है। तो आइए आप भी जानें सितंबर माह 2020 में आने वाले पर्व, त्योहार और व्रत के बारे में जरूरी बातें।
अनंत चतुर्दशी
01 सितंबर 2020 को अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन भगवान गणपति का विसर्जन किया जाता है और अनंत भगवान का भी पूजन किया जाता है। तथा लोग पूजा के बाद अपनी भुजा में अनंत का धागा भी बांधते हैं।
भाद्रपद पूर्णिमा, श्राद्ध प्रारंभ, उमा-महेश्वर व्रत
02 सितंबर 2020 को भाद्रपद पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाएगा। और इसी दिन से श्राद्ध पक्ष का आरंभ हो जाता है। तथा भाद्रपद पूर्णिमा के दिन नारद पुराण के अनुसार उमा-महेश्वर व्रत भी किया जाता है। इस दिन लोग सत्यनारायण भगवान का व्रत भी करते हैं।
शिक्षक दिवस
05 सितंबर 2020 को देश में डॉ. राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है। इस दिन गणेश चतुर्थी चंद्रोदय का व्रत भी है।
महालक्ष्मी व्रत, जीवित पुत्रिका व्रत, रोहिणी व्रत, अशोकाष्टमी
10 सितंबर 2020 को महालक्ष्मी व्रत, जीवित पुत्रिका व्रत, रोहिणी व्रत, अशोकाष्टमी का व्रत है।
इंदिरा एकादशी व्रत
13 सितंबर को इंदिरा एकादशी व्रत है।
प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि व्रत
15 सितंबर को मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत है।
कन्या संक्रांति , विश्वकर्मा पूजा
16 सितंबर को कन्या संक्रांति और विश्वकर्मा पूजा का दिन है।
देव पितृ अमावस्या
17 सितंबर को देव पितृ अमावस्या तिथि है, तथा इस दिन श्राद्ध पक्ष का समापन होगा।
गणेश चतुर्थी मासिक
20 सितंबर को गणेश चतुर्थी का मासिक व्रत भी है।
श्रीदुर्गाष्टमी मासिक व्रत
24 सितंबर को श्री दुर्गा अष्टमी का मासिक व्रत है।
कमला एकादशी व्रत
27 सितंबर को कमला एकादशी का व्रत है।
प्रदोष व्रत
29 सितंबर को प्रदोष व्रत है।