विवाह में देरी होने पर करें ये उपाय, हटेंगी सभी बाधाएं, आप भी जानें
कुंडली में दोष होने या अन्य कई कारणों से कई बार युवाओं की उम्र यूं ही बीत जाती है, परन्तु उनकी शादी नहीं हो पाती है। कई बार रिश्ता पक्का होने के वाबजूद टूट जाता है। अथवा शादी के लिए कोई रिश्ता ही नहीं आता है। कई बार शादी की बात होने के बाद भी कोई ना कोई अड़चन आ जाती है जिसके कारण शादी नहीं हो पाती है। शादी के लिए लगातार उम्र बढ़ जाती है। और बहुत से प्रयास के वाबजूद भी शादी के लिए रिश्तों का जैसे अकाल ही पड़ जाता है।;
कुंडली में दोष होने या अन्य कई कारणों से कई बार युवाओं की उम्र यूं ही बीत जाती है, परन्तु उनकी शादी नहीं हो पाती है। कई बार रिश्ता पक्का होने के वाबजूद टूट जाता है। अथवा शादी के लिए कोई रिश्ता ही नहीं आता है। कई बार शादी की बात होने के बाद भी कोई ना कोई अड़चन आ जाती है जिसके कारण शादी नहीं हो पाती है। शादी के लिए लगातार उम्र बढ़ जाती है। और बहुत से प्रयास के वाबजूद भी शादी के लिए रिश्तों का जैसे अकाल ही पड़ जाता है। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर शीघ्र विवाह कराने के उपाय करने में ही समझदारी होती है। और यादि शास्त्रों के अनुसार कुछ उपाय किए जाएं तो ऐसी स्थिति से छुटकारा मिल सकता है औँर विवाह में आ रही बाधों से छुटकारा पाया जा सकता है। तो आइए आप भी जानें लाल किताब के अनुसार विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने के उपायों के बारे में।
लगातार 16 सोमवार व्रत रखने के बारे में तो सभी लोग जानते ही हैं, सोमवार व्रत और शिवलिंग पर अभिषेक करने से सभी प्रकार के दोष और बाधाएं दूर हो जाती हैं। इसके अलावा सोमवार के दिन 200 ग्राम चने की दाल और सवा किलोग्राम दूध प्रति सोमवार किसी जरूरतमंद व्यक्ति को तब तक दान करें, जब तक की आपका विवाह ना हो जाए। इस उपाय को युवक और युवती यानि कि जिसके भी विवाह में बाधा आ रही हो वे सभी लोग इसे कर सकते हैं।
इस उपाय को करने से पहले उपाय करने में व्यक्ति में सच्ची श्रद्धा और भक्ति होनी चाहिए। वैसे भी विवाह में देरी का मतलब यह नहीं है कि आपका भाग्य ठीक नहीं है, बल्कि समय का इंतजार करें और सकारात्मक रहें। क्योंकि जैसा आप सोचते हैं, भविष्य भी वैसा ही बनता चलता जाता है। इसलिए आप जैसा सोचेंगे, आपके जीवन में वैसा ही होता जाएगा।