Shakun Shastra : छिपकली होती है मां लक्ष्मी का प्रतीक, जानें इससे जुड़ी ये अहम बात

Update: 2021-08-03 07:15 GMT

Shakun Shastra : छिपकली एक ऐसा जीव है जिसे देखते ही लोगों को घिन होने लगती है। लोग इससे डरकर दूर जाना चाहते हैं, लेकिन शास्त्रों में इसे लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, छिपकली अगर दीपावली की रात आपके घर में दिखाई दे जाए तो उसे लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि, छिपकली के दिवाली की रात घर में आने से वह घर वर्षों के लिए सुख और समृद्धि को प्राप्त कर लेता है। दिवाली के दिन पूजा के दौरान जब छिपकली आपके सामने आ जाती है तो यह एक बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। शकुन शास्त्र के अनुसार, दिन में भजन करते समय यदि छिपकली का बोलना सुनाई दे तो घर में जल्दी ही कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना रहती है अथवा कोई शुभ फल की प्राप्ति होने की संभावना बन जाती है।

ये भी पढ़ें : Gochar 2021 : अगस्त माह में बदलेगी तीन ग्रहों की चाल, सिंह राशि में बनेगा बुधादित्य योग

  • नए घर में प्रवेश करते समय यदि छिपकली मरी हुई अथवा मिट्टी लगी हुई दिखायी दे तो उस घर में निवास करने वाले लोग रोगी हो सकते हैं।
  • अगर दो छिपकली आपस में लड़ती हुई दिखायी दें तो किसी प्रियजन से अलग होने का दुख सहन करना पड़ सकता है।
  • अगर छिपकली समागम करते हुए दिखाई दें तो किसी बहुत पुराने और अंतरंग मित्र से मुलाकात होने की संभावना रहती है।
  • शास्त्रों के अनुसार अगर दिन में भोजन करते समय छिपकली की आवाज सुनायी दे तो जल्दी ही कोई शुभ समाचार की प्राप्ति होती है।
  • दिवाली के दिन जब पूजा के दौरान छिपकली दिखायी देती है तो उसे हम बहुत ही शुभ संकेत मानते हैं। परन्तु जब दीपावली की सफाई कर रहे होते हैं और उस समय मरी हुई छिपकली आपके सामने आ जाए तो यह एक अशुभ संकेत माना जाता है।
  • अगर आपके हाथ से कोई छिपकली या उसका बच्चा मर जाए तो तुरन्त अपने हाथों से उसका अंतिम संस्कार कर दें। इससे आप जीव हत्या के पाप से मुक्त हो जाएंगे और माता लक्ष्मी भी आपके ऊपर क्रोधित नहीं होंगी।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें) 

Tags:    

Similar News