Shakun Shastra: कौआ अगर आपके साथ कर दे ये काम तो आप हो सकते हैं हैरान, जानें इस पक्षी से जुड़ी ये बातें
Shakun Shastra: क्या होता है जब सुबह-सुबह कोई कौआ आपके घर के ऊपर आकर बैठ जाए और कांव-कांव करने लगे। पुरानी कहावतों के अनुसार, यदि सुबह-सुबह के समय कौआ घर के ऊपर आकर के बैठ जाए तो लोग बोलते हैं कि, आज घर पर कोई मेहमान आने वाला है। तो सच में क्या इसका यही रहस्य होता है, आइए जानते हैं कौआ से जुड़े रहस्य के बारे में...;
Shakun Shastra: क्या होता है जब सुबह-सुबह कोई कौआ आपके घर के ऊपर आकर बैठ जाए और कांव-कांव करने लगे। पुरानी कहावतों के अनुसार, यदि सुबह-सुबह के समय कौआ घर के ऊपर आकर के बैठ जाए तो लोग बोलते हैं कि, आज घर पर कोई मेहमान आने वाला है। तो सच में क्या इसका यही रहस्य होता है, आइए जानते हैं कौआ से जुड़े रहस्य के बारे में...
ये भी पढ़ें: शुक्रवार के दिन जरुर करें नमक की पोटली का ये महा उपाय, घर में आएगी सुख समृद्धि
शकुन शास्त्र के अनुसार कौआ एक ऐसा जीव है, जिसे अच्छा या बुरा होने का पहले ही पता होता है। माना जाता है कि, जिस व्यक्ति से जुड़ी यह घटना होती है, उसे कौआ वैसी ही क्रिया करता हुआ दिखाई देता है। जैसे कि, आप रास्ते में किसी यात्रा पर जा रहे हैं और रास्ते में कौआ आपको किसी बर्तन में पानी पीते हुए दिखाई दे जाए तो यह धन की प्राप्ति का संकेत होता है। कौआ से जुड़े कई ऐसे संकेत हैं जिनके बारे में शकुन शास्त्र और सामाजिक जीवन में जानने को मिलता है।
अगर सुबह-सुबह कौआ उड़ते हुए अपने पैसे से आपके सिर को टच कर जाए तो इसका मतलब होता है कि, आपकी आर्थिक उन्नति होने वाली है। मतलब आप अपने काम में खुद से फैसले लेना शुरु करने वाले हैं।
अगर रास्ते में आपको दो कौआ एक-दूसरे के मुख में भोजन देते हुए दिखाई दे जाए तो यह इस बात का संकेत है कि, आपके साथ भविष्य में बहुत शुभ और कुछ अच्छा होने वाला है। आपका कोई महत्वपूर्ण काम पूरा होगा तथा साथ ही आपको प्रसिद्धि भी मिलेगी।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।