Shani Dev Upay: साढ़ेसाती से मुक्ति पाने के लिए करें ये उपाय, शनिदेव की बनी रहेगी कृपा

Shani Dev Upay: ज्योतिष शास्त्र की मानें तो नौ ग्रहों में शनिदेव को न्यायाधीश माना गया है। यही ग्रह हमारे सभी कर्मों का फल प्रदान करता है। मकर और कुंभ राशि का स्वामी शनिदेव को माना जाता है। आइए, हम जानते हैं कि साढ़ेसाती के प्रभाव से मुक्त पाने के लिए कौन-कौन से उपाय करें...;

Update: 2023-08-18 23:30 GMT

Shani Dev Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र की मानें तो नौ ग्रहों में शनिदेव को न्यायाधीश माना गया है। यही ग्रह हमारे सभी कर्मों का फल प्रदान करता है। मकर और कुंभ राशि का स्वामी शनिदेव को माना जाता है। दरअसल, शनिदेव उनलोगों को कभी परेशान नहीं करते हैं, जो लगन के साथ खूब मेहनत करते हैं। आइए, हम जानते हैं कि शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव से मुक्त पाने के लिए कौन-कौन से उपाय करना चाहिए।

ग्रहों में सबसे धीमे चलने वाला ग्रह शनि ग्रह है। जिस राशि में शनि विराजमान होते हैं, उस राशि के साथ एक आगे और पीछे राशि वालों पर भी शनि की साढ़ेसाती का ज्यादा प्रभाव होता है। किसी भी व्यक्ति के लिए साढ़ेसाती बहुत ही कष्टदायी होती है।

साढ़ेसाती से मुक्ति के लिए करें ये अचूक उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शमी को शनि का पेड़ माना जाता है। शनिवार के दिन शाम में शमी के पड़े के नीचे दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से शनि से संबंधित पीड़ा से मुक्ति मिल सकता है। अगर कुंडली में शनि मारक हो तो शमी की लकड़ियों पर तिल के दानों से हवन करना चाहिए। इन उपायों को करने से शनि की साढ़ेसाती निष्प्रभाव हो जाएगी।

ये भी पढ़ें... व्यक्ति की नाक देखकर पहचानें उनका स्वभाव, इस तरह की नाक वाले होते हैं भाग्यशाली

शनिवार के दिन करें लोबान के टोटके

हिन्दू पंचांग की मानें तो शनि के प्रकोप से बचने के लिए व्यक्ति को शनिवार के दिन लोबान जलाना चाहिए। लोबान का धूप जलाकर पूरे घर में धुंआ करना चाहिए। ऐसा करने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है। घर-परिवार से नकारात्मक शक्तियों का अंत हो जाता है। बिगड़े हुए काम भी बन जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि शनिदेव को लोबान बहुत ही प्रिय है।

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News