Shanivar Ke Upay: शनिवार की रात्रि करें ये उपाय, चमकने लगेंगे किस्मत के सितारे
Shanivar Ke Upay: शनि से संबंधित उपाय विशेष रूप से शनिवार के दिन ही किए जाते हैं। वहीं शनि के उपायों को करने से किस्मत के सितारे चमकने लगते हैं। तो आइए जानते हैं शनिवार के दिन किए जाने वाले इन विशेष उपायों के बारे में...;
Shanivar Ke Upay: शनि से संबंधित उपाय विशेष रूप से शनिवार के दिन ही किए जाते हैं। वहीं शनि के उपायों को करने से किस्मत के सितारे चमकने लगते हैं। तो आइए जानते हैं शनिवार के दिन किए जाने वाले इन विशेष उपायों के बारे में...
ये भी पढ़ें: Jyotish Shastra: शुक्रवार को गरीबी दूर करने के लिए करें धन प्राप्ति के ये उपाय
- शनिवार के दिन काले कुत्ते और काली गाय को रोटी तथा काली चिड़िया को दाना डालने से जीवन की रूकावटें दूर होती हैं।
- शनिवार के दिन तेल से बने पदार्थ भिखारियों को खिलाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
- लाल रेशमी धागा लें और उसको अपनी लंबाई के बराबर काट लें, उसको धोकर आम के पत्ते पर लपेट लें। उसके बाद ओम नम: शिवाय का जाप करते हुए साफ नदी के बहते हुए पानी में उसे प्रवाहित कर दें। उस उपाय से भी शनि के बुरे प्रभावों से मुक्ति मिलती है।
- उड़द की दाल के चार बड़े शनिवार को सिर से तीन बार उल्टा घूमाकर कौआ को खिला दें।
- काले घोड़े की पिछली और दाहिने पैर की नाल लेकर शनिवार के दिन अपने घर के प्रवेश द्वार पर 'U' आकर में लगा दें।
- शनिवार की शाम को चींटियों को आटा खिलाएं और मछलियों को दाना डालें। ऐसा करने से आपका भाग्य खुल जाएगा।
- काली चीजें जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने किसी गरीब और जरुरतमंद को शनिवार की शाम को दान करें। ऐसा करने से आपके घर-परिवार और आप पर शनिदेव की कृपा बनी रहती है।
- शनिवार की शाम आप यदि हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें तो आपको बहुत बहुत लाभ मिलेगा।
- शनिवार के दिन आप अपने वजन के बराबर कच्चा कोयला लेकर जल प्रवाह कर दें। इससे आपको बहुत लाभ मिलेगा।
- प्रत्येक शनिवार को शनि को तेल चढ़ाएं।
- अपने पहनी हुई एक जोड़ी चप्पल शनिवार के दिन किसी गरीब को दान कर दें।
शनिवार के दिन शनि प्रधान मकर और कुंभ राशि के जातकों को ये उपाय अवश्य ही करने चाहिए।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)