shardiya navratri 2020: नवरात्रि के नौ दिन रखें नौ बातों का ध्यान

shardiya navratri 2020: नवरात्रि के पर्व की शुरुआत होने ही वाली है और प्रत्येक घर में मातारानी के आगमन की तैयारियां चल रही हैं। नवरात्रि के नौ दिन मातारानी के नौ रूपों को समर्पित होते हैं।;

Update: 2020-10-16 05:53 GMT

shardiya navratri 2020: नवरात्रि के पर्व की शुरुआत होने ही वाली है और प्रत्येक घर में मातारानी के आगमन की तैयारियां चल रही हैं। नवरात्रि के नौ दिन मातारानी के नौ रूपों को समर्पित होते हैं। और इन नौ दिनों में मां दुर्गा के भक्त उनके नौ रूपों की पूजा-अराधना और उपासना करते हैं। इस दौरान भक्त लोग माता की पूजा पूरे विधि-विधान से करते हैं, तमाम नियमों का पालन करते हैं जोकि शास्त्रों में वर्णित हैं। नवरात्रि पर्व के कुछ खास नियम होते हैं जिनका हमें पालन करना चाहिए। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि मातारानी जिन घरों में नवरात्रि के दौरान पधारती हैं जो लोग मातारानी को अपने घरों में स्थापित करते हैं उन लोगों पर माता की कृपा पूरे साल बनी रहती है। उन घरों में लोगों की समस्त मनोकामनाएं पूरी होती है। ऐसे में मातारानी को खुश करने के लिए, उनके आगमन के बाद, उनके आह्वान के बाद हमें कुछ नियमों का पालन जरुर करना चाहिए। तो आइए जानते हैं कि नवरात्रि के नौ दिनों में हमें किन नौ नियमों का पालन करना चाहिए।

1. कन्याओं को दुखी ना करें

हम लोग नवरात्रि के नौ दिनों में मातारानी की उपासना में रहते हैं। और मातारानी की उपासना हम कन्या पूजन और कन्या भोग के उपरान्त ही पूर्ण मानते हैं। हम कन्या रूप में भी आठवें या नौवें दिन मां की पूजा करते हैं। तो ऐसे में कन्याओं का दिल हमें भूलकर भी नहीं दुखाना चाहिए। शास्त्रों में तो यहां तक कहा गया है कि 'यत्र नारियस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता' अर्थात जहां पर नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। इसलिए किसी भी कन्या का अपमान होने पर मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं।

2. घर को अकेला ना छोड़े

नवरात्रि के दौरान कभी भी अपने घर को अकेला नहीं छोड़े। हम लोग इस दौरान कलश स्थापना करते हैं, हम अखंड ज्योति जलाते हैं। ऐसे समय पर माना गया है कि कभी भी हमें घर को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए। अखंड ज्योति में तो यह भी देखना पड़ता है कि अखंड ज्योति जलती रहें। किसी भी प्रकार से अखंड ज्योति को नुकसान ना होने पाएं। ज्योति बंद ना हो जाए, यानि बुझ ना जाए।

3. कलह ना करें

नवरात्रि के दौरान अगर आप व्रत में नहीं भी हैं यानि आप नवरात्रि के दौरान व्रत नहीं कर रहे हैं तो भी आप अपने घर में किसी प्रकार की कलह यानि लड़ाई-झगड़ा आदि ना करें। ऐसा करने से मातारानी नाराज हो जाती हैं। माना जाता है कि घर में कलह करने से सुख, संपत्ति सब नष्ट हो जाती है। खास तौर पर नवरात्रि के दिनों में आप कलेश ना करें।

4. भोजन की शुद्धता

नवरात्रि के दौरान आप व्रत कर रहे हों अथवा आपके घर का कोई सदस्य व्रत कर रहा हो तो इस दौरान आपके घर में भोजन शुद्ध सात्विक ही बनना चाहिए। जो लोग व्रती हैं उनका भोजन तो अलग से बनता ही है लेकिन घर-परिवार के जो अन्य सदस्य हैं उनका भोजन भी सात्विक ही बनना चाहिए। नवरात्रि के दौरान मांसाहार, शराब इत्यादि का सेवन घर के किसी सदस्य को भी नहीं करना चाहिए। इससे मातारानी की कृपा आपके ऊपर सदैव बनी रहेगी।

5.बाल नहीं कटवाएं

नवरात्रि के नौ दिनों में हमें बाल नहीं कटवाने चाहिए। और हमें अपने नाखून नहीं कटवाने चाहिए। नवरात्रि के नौ दिनों में ये सारे कार्य निषेध माने गए हैं।

6. चमड़े की वस्तु धारण ना करें

नवरात्रि के दौरान अगर आप व्रती हैं तो आपको चमड़े से बनी किसी भी प्रकार की वस्तु धारण नहीं करना चाहिए। जैसे कि चमड़े का बैग इस्तेमाल में नहीं लाना चाहिए। बैल्ट नहीं पहनना चाहिए। और भी चमड़े से जुड़ी कोई भी चीज को नहीं इस्तेमाल करना चाहिए।

7. दिन में शयन ना करें

नवरात्रि के दौरान आपको दिन में सोना नहीं चाहिए। अगर आप व्रत कर रहे हैं तो आपको दिन में बिलकुल भी नहीं सोना चाहिए।

8. ब्रह्मचर्य का पालन करें

नवरात्रि के नौ दिनों तक आपको ब्रह्मचर्य का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए। इस दौरान आपको सहवास नहीं करना चाहिए। अगर आप व्रत नहीं भी कर रहे हैं तो भी इस दौरान आपको ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।

9. स्वच्छ कपड़ पहनें

नवरात्रि के नौ दिनों में व्रत के दौरान शुद्ध कपड़े पहनने चाहिए। कोशिश करें कि इस दौरान आप कोई ना कोई नया वस्त्र धारण जरुर करें। जिसे पहनकर आप पूजा-पाठ आदि कर सकें।   

Tags:    

Similar News