Shardiya Navratri 2020 : 24 या 25 अक्टूबर जानिए कब है महानवमी, किस दिन करें कन्या पूजन

Shardiya Navratri 2020 : महानवमी नवरात्रि पर्व (Navratri Festival) का अंतिम दिन होता है। इस दिन मां दुर्गा के नवें स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा (Goddess Siddhidatri Puja) की जाती है। लेकिन इस बार की नवमी तिथि दो दिन पड़ रही है। ऐसे में आपको किस दिन महानवमी पर कन्या पूजन करना चाहिए आइए जानते हैं।;

Update: 2020-10-22 09:56 GMT

Shardiya Navratri 2020 : शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) की नवमी तिथि को महानवमी मनाई जाती है। इस दिन कन्या पूजन के साथ ही मां दुर्गा (Goddess Durga) को विदा कर दिया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बार नवमी तिथि दो दिन पड़ रही है। ऐसे में आपको 24 अक्टूबर या 25 अक्टूबर कब मनानी चाहिए महानवमी चलिए जानते हैं...

महानवमी 2020 में कब है (Maha Navami 2020 Mein Kab Hai)

शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि को महानवमी के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में महानवमी का विशेष महत्व माना जाता है। लेकिन इस बार एक ही तिथि दिन पड़ रही है। ऐसे में इस बात का लोग इस बात को लेकर संशय में हैं कि महानवमी का पर्व उन्हें किस दिन मनाना चाहिए। शारदीय नवरात्रि पर इस बार नवमी तिथि की शुरुआत 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 58 मिनट से शुरू हो रही है और नवमी तिथि की समाप्ति 25 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर होगी।

इसके बाद दशमी तिथि का प्रारंभ हो जाएगा। शास्त्रों के अनुसार यदि नवमी तिथि अष्टमी तिथि के दिन ही प्रारंभ हो जाती है तो नवमी पूजा, हवन और उपवास अष्टमी तिथि को ही किया जाता है और यदि इसके अलावा अष्टमी के दिन सांय काल से पहले अष्टमी और नवमी तिथि का मिलन हो जाती है तो ऐसी स्थिति में अष्टमी पूजा, नवमी पूजा और संधि पूजा उसी दिन करने का विधान बताया गया है।

इस प्रकार से नवमी तिथि अष्टमी तिथि पर शाम से पहले ही शुरू हो रही है। इस कारण से महानवमी पर्व 24 अक्टूबर 2020 को मनाना शास्त्रों संवत होगा। इस कारण से महानवमी 24 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी और इसी दिन कन्या पूजन भी किया जाएगा। इसके अगले दिन यानी 25 अक्टूबर को दशहरा यानी विजयदशमी की त्योहार मनाया जाएगा और रावण दहन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News