Shardiya Navratri 2022 : झण्डेवाला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि महोत्सव की तैयारियां पूरी, एक क्लिक में देखें पूरी गाइडलाइन
Shardiya Navratri 2022 : प्राचीन ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि महोत्सव सोमवार 26 सितंबर 2022 से लेकर 04 अक्टूबर 2022 तक धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं हर वर्ष नवरात्रि के पावन अवसर पर लाखों भक्त मां झण्डेवाली देवी के दर्शन करने आते हैं और अपनी व अपने परिवार के सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।;
Shardiya Navratri 2022 : प्राचीन ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि महोत्सव सोमवार 26 सितंबर 2022 से लेकर 04 अक्टूबर 2022 तक धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं हर वर्ष नवरात्रि के पावन अवसर पर लाखों भक्त मां झण्डेवाली देवी के दर्शन करने आते हैं और अपनी व अपने परिवार के सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर प्रबंधन ने मां के दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों की भारी संख्या को दृष्टिगत रखते हुए उनकी सुविधा और महामाई के सुचारू रूप से दर्शन करने के लिए सभी प्रकार के इंतजाम किए हैं। तो आइए जानते हैं इस बार झण्डेवाला मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर आप कैसे कर सकेंगे मातारानी के दर्शन।
इस बार झण्डेवाला मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर मातारानी के दर्शन और मंदिर में सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर और मंदिर के बाहर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। वहीं मंदिर सुरक्षा प्रबंधन समिति ने बताया है कि, रानी झांसी मार्ग से मंदिर में भक्तों के दो स्थानों से प्रवेश कराया जाएगा। जिसमें सिंह द्वार से केवल ऑनलाइन बुकिंग क्यूआर कोड वाले भक्तों को ही प्रवेश मिल सकेगा और दूसरे द्वार से सामान्य भक्तजन मंदिर परिसर में माता के दर्शनों के लिए एंट्री कर सकते हैं।
वहीं एक अन्य स्थान देशबंधु गुप्ता मार्ग से भी मंदिर में भक्तों और मंदिर कर्मियों तथा सहयोगियों के प्रवेश की व्यवस्था की गई है। बताया गया है कि मंदिर के निकासी द्वार पर भक्तों को मातारानी के भंडारा और प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा। भक्तों के लिए मंदिर परिसर के अंदर महामायी की पूजा के लिए फूल, माला, प्रसाद या अन्य सभी प्रकार की वस्तु लाने पर पाबंदी लगायी गई है।
शारदीय नवरात्रि के दौरान कई कीर्तन मंडलियां मंदिर परिसर में दिन रात मां महामायी का गुणगान करती रहेंगी और पूरे नौ दिनों तक अखण्ड कीर्तन और जागरण होता रहेगा। शारदीय नवरात्रि पर भक्तों के भारी संख्या में मंदिर आने की उम्मीद है, जिसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर और मंदिर के बाहर 170 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं।
वहीं मंदिर की सुरक्षा के लिहाज से मंदिर परिसर में एक कंट्रोलरूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम से मंदिर के सुरक्षाकर्मी व पुलिस की टीम दर्शानार्थियों पर नजर रखेगी। वहीं नवरात्रि के ऐसे ही कार्यक्रम मंडोली स्थित दुर्गा मंदिर में भी आयोजित किए जाएंगे।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)