लाल मिर्च के इस टोटके से शत्रु जोड़ेगा आपके सामने हाथ, मांगेगा पैर पकड़कर माफी

  • लाल मिर्च तो हर व्यक्ति के घर में होती हैं।
  • लाल मिर्च बहुत कमाल की होती हैं।
  • साबुत लाल मिर्च आपको शत्रु और विरोधियों से बचाए रखती है।
;

Update: 2021-08-02 05:47 GMT

लाल मिर्च तो हर व्यक्ति के घर में होती हैं और ये मिर्च बहुत कमाल की होती हैं। क्योंकि ये लाल मिर्च ना सिर्फ आपके जीवन की परेशानी दूर करती हैं बल्कि खाने का स्वाद भी बढ़ाती है। अब लाल मिर्च के विशेष प्रयोग करने से आपके जीवन की बहुत सारी परेशानी दूर हो जाती हैं। क्योंकि अगर हम लाल मिर्च के बीज का प्रयोग करें तो हमें कर्ज से मुक्ति मिलती है। वहीं अगर आपके पैसे किसी व्यक्ति ने ले रखें हैं तो आपको उस समस्या से भी मुक्ति मिलती है। वहीं साबुत लाल मिर्च आपको शत्रु और विरोधियों से बचाए रखती है और आपके शत्रु-विरोधी चारों खाने चित हो जाएंगे। अगर आपको लगे कि जीवन में सफलता ही नहीं मिल रही है और रात-दिन की मेहनत के बाद अगर जीवन आपका ठहर सा गया है आप आगे ग्रो नहीं कर पा रहे हैं, आगे नहीं बढ पा रहे हैं तो आप सच में ही उदास हो जाते हैं। ऐसे समय में लगता हैं जैसे भगवान ने हमें तो बनाया है, लेकिन हमारा भाग्य बनाना भूल गया। परन्तु ऐसा नहीं है और कभी-कभी भाग्य में थोड़े से अवरोध आते हैं। जोकि समय और ग्रहों की चाल के कारण भी हो सकते हैं। क्योंकि समय कभी व्यक्ति का अच्छा होता है और कभी बुरा चलता रहता है। हर समय एक समान समय किसी भी व्यक्ति का नहीं रहता है। परन्तु जब अच्छा ही समय ना होने लगे तब परेशानी बढ़ती है। ऐसे ही समय के प्रभाव को शुभ प्रभाव में बदलने के लिए कुछ उपाय किए जाएं तो आपके मार्ग में आ रहे सभी अवरोध समाप्त हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं ऐसे ही उपायों के बारे में...

ये भी पढ़ें : Kamika Ekadashi 2021 : कामिका एकादशी व्रत करने से मिलती है समस्त पापों से मुक्ति, एक क्लिक में पढ़ें इसकी कथा

आप किसी भी दिन एक बर्तन में थोड़ा सा पानी ले लें। इसमें सूखी हुई लाल मिर्च के 21 बीज डालें और इसको रात में सोने से पहले अपने सिराहने रख लें। इसके बाद अगले दिन सुबह इस पानी के बर्तन को अपने सिर के ऊपर से सात बार उतारा करके इस पानी को अपने घर से बाहर फेंक दें। यह उपाय आपके जीवन की सभी परेशानियों को दूर करेगा और जीवन के अवरोधों को दूर कर देगा। ये उपाय किसी भी दिन करें। तथा आप इस उपाय को लगातार तीन दिन तक करें तो आपको सफलता पाने के मार्ग खुल जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2021 : रक्षाबंधन पर राशि के अनुसार अपने भाई की कलाई पर बांधे इस कलर की राखी, बना रहेगा आपका स्नेह

वहीं जब आपको शत्रु और विरोधी लोग ज्यादा परेशान करें तो आप दुश्मनों की परेशानी को समाप्त करने के लिए आप किसी भी मंगलवार या शनिवार की रात घर से बाहर जमीन में एक गड्ढा करें और इसके बाद पांच लाल सूखी हुई मिर्च अपने सिर से पांच बार उतारा करें और शत्रु का नाम इस दौरान लेते रहें। तथा उस गड्ढे में डालकर मिट्टी से दबा दें। इस उपाय को करने के बाद आप अपने घर चले आएं और पीछे मुड़कर ना देखें। तथा उस दौरान किसी भी व्यक्ति से बातचीत ना करें। इस उपाय को करने बाद कोई भी शत्रु आपको परेशान नहीं करेगा।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News