Ganesh Mantra: श्री गणेश जी को इन मंत्रों से करें प्रसन्न, जीवन भर रहेंगे सुखी

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान श्री गणेश जी को खुश करने के लिए गं हं क्लौं ग्लौं उच्छिष्ट गणेशाय महायक्षायायं बलिः मंत्र का जाप करना चाहिए।;

Update: 2023-05-27 14:05 GMT

Powerful Ganesh Mantra: सनातन धर्म में कोई भी पूजा पाठ या शुभ कार्य में बिना गणेश जी की पूजा कर शुरू नहीं की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, गणपति जी को प्रथम पूज्य देव की उपाधि दी गई है। इसलिए किसी भी शुभ कार्य में गणपति महाराज की पूजा की जाती है। हिंदू धर्म में हफ्ते का हर दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित होता है। इसके साथ ही उस दिन का अलग महत्व भी होता है। कहा जाता है कि जो जातक बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा-अर्चना विधि-विधान से करता है, उसे श्री गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। कहते हैं गणेश जी को खुश करने के लिए कुछ खास मंत्र और विधि होते हैं, तो आइये जानते हैं गणेश जी को खुश करने के मंत्र और उपाय के बारे में...

ये भी पढ़ें- Jyotish Shastra: बुधवार को जरूर करें ये काम बदल जाएगी आपकी किस्मत

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान श्री गणेश जी को खुश करने के लिए गं हं क्लौं ग्लौं उच्छिष्ट गणेशाय महायक्षायायं बलिः मंत्र का जाप करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त इस मंत्र का जाप करता है, उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और तो और उसकी आर्थिक स्थिति भी ठीक-ठाक हो जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कहा जाता है कि भगवान श्री गणेश को सिंदूर से श्रृंगार करने से समस्त परेशानियां खत्म हो जाती है।

ये भी पढ़ें- Budhwar Ke Din Ke Upay: बुधवार को करें ये विशेष उपाय, गणेश भगवान की होगी कृपा, आएगा पैसा

सारे कष्टों को दूर करने के लिए करें ये उपाय

शास्त्रों के अनुसार, बुधवार के दिन गणेश भगवान के सामने अमरूद का पौधा रखें। इसके साथ ही श्री गणेश जी के चरणों में घी का दीपक जलाएं और उस अमरूद के पौधे को मिट्टी में लगाएं। इसके बाद उसकी देखभाल करें। शास्त्रों के अनुसार, जब अमरूद का पेड़ फल देने लगे, तो उसका पहला फल भगवान श्री गणेश जी पर अर्पित करें। ऐसा करने से भगवान श्री गणेश आपके सारे कष्ट दूर कर देंगे।

ये  भी पढ़ें- Gotra: विवाह में गोत्र का क्या होता है महत्व, जानें कारण और पौराणिक कथा

Tags:    

Similar News