Shakun Shastra : ये शकुन होते हैं बहुत शुभ, देने हैं धन मिलने का संकेत
- शकुन (shakun ) हमें हमारे जीवन (life) में अच्छे और बुरे समय का ज्ञान कराते हैं।
- ऐसे अनेकों संकेत प्रकृति हमारे सामने प्रतिदिन रखती है।
;
Shakun Shastra : हमारे जीवन में कुछ ऐसे संकेत होते है जोकि हमारे भविष्य से संबंधित शुभ और अशुभ घटनाओं की ओर इंगित करते हैं। और हमें हमारे जीवन में अच्छे और बुरे समय का ज्ञान कराते हैं। ऐसे अनेकों संकेत प्रकृति हमारे सामने प्रतिदिन रखती है, परंतु हम लोग अज्ञान के कारण समझ नहीं पाते हैं। प्रकृति का नियम है कि जो भी हमारे जीवनकाल में शुभ या अशुभ होना है, उसकी पूर्व सूचना व्यक्ति को ऐसे ही संकेतों से मिलती है। हमारे ऋषि-मुनि चिंतक और आत्मदर्शी थे और वे मानव जीवन की, प्रकृति परिवर्तन की, पशु-पक्षियों के व्यवहार, बोली अथवा बार-बार होने वाली घटनाओं का अत्यंत सूक्ष्म दृष्टि से विश्लेषण किया करते थे। बृहत् संहिता में एक सम्पूर्ण अध्याय इसी विषय पर लिखा गया है। तो आइए जानते हैं जीवन में आने वाले शुभ शकुन के बारे में।
ये भी पढ़ें : बृहस्पतिवार के दिन करें ये अचूक उपाय बदल सकती है आपकी किस्मत
- अगर आपके घर में बिल्ली प्रसव करती है तो यह आपके लिए बहुत शुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आपको जल्दी ही धन-संपत्ति की प्राप्ति होगी।
- अगर आपके द्वार के अंदर आकर अचानक से कोई गाय रम्भाना शुरू कर दें तो, यह संकेत सुख सौभाग्य का सूचक है।
- बंदर अगर आपके आंगन में आम की गुठली कहीं से लाकर डाल दे तो आपके लिए यह संकेत आपके व्यापार में लाभ होने का सूचक होता है।
- अगर सुबह-सुबह कौआ आपके घर के मुख्य द्वार के पास बोलता है तो समझ लीजिए कि आज आपका कोई प्रिय आने वाला है। यदि दोपहर को बोलता है तो कोई पत्र या अतिथि आपसे मिलने आएगा।
- घर के दक्षिण दिशा में तीतर यदि आवाज करता है तो अचानक सुख, सौभाग्य और धन प्राप्ति का योग बनता है।
- यदि आपके घर में कोई भी पक्षी चांदी का टुकड़ा या चांदी की अन्य चीज ला कर डाल देता है तो आपको कहीं से अचानक लक्ष्मी की प्राप्ति होगी।
- यदि आपके घर की मुंडेर या चहारदीवारी पर कोयल या सोन चिड़िया बैठकर मधुर स्वर करती है तो घर के स्वामी का भाग्योदय होता है तथा सुखी जीवन का प्रतीक है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)