Solar eclipse 2020: 21 जून को लगने वाला है सूर्यग्रहण, जानिए कैसा पड़ेगा असर

21 जून 2020 को साल का पहला सूर्यग्रहण लगेगा। यह सूर्यग्रहण किन मायनों में खास है और इस सूर्यग्रहण का प्रभाव मौजूदा हालातों पर कैसा रहेगा। आज हम आपको बताएंगे कि 21 जून 2020 के सूर्यग्रहण का देश और समाज पर कैसा पड़ेगा।;

Update: 2020-06-15 15:16 GMT

21 जून 2020 को साल का पहला सूर्यग्रहण लगेगा। यह सूर्यग्रहण किन मायनों में खास है और इस सूर्यग्रहण का प्रभाव मौजूदा हालातों पर कैसा रहेगा। आज हम आपको बताएंगे कि 21 जून 2020 के सूर्यग्रहण का देश और समाज पर कैसा पड़ेगा।

21 जून का सूर्यग्रहण निश्चित रूप से चमत्कारिक खगोलिय घटना है। यह खंडग्रास यानी आंशिक सूर्यग्रहण रहेगा। आंशिक का मतलब होता है कि सूर्य का एक भाग ग्रहण से युक्त रहेगा, बाकी भाग खुला रहेगा। ज्योतिष भाषा में इस ग्रहण को कंकडाकृति सूर्यग्रहण कहते हैं, क्योंकि इस समय सूर्य की आकृति कंकड की तरह हो जाती है। यह ग्रहण भारत के अलावा एशिया, अफ्रीका और यूरोप के कुछ भागों में दिखाई देगा।

ग्रहण की शुरुआत सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर होगी और ग्रहण का मध्यकाल दिन में 12 बजकर 1 मिनट पर होगा। ग्रहण का मोक्ष यानि ग्रहण की समाप्ति 1 बजकर 48 पर होगी। ग्रण का सूतक काल 20 जून रात 9.53 बजे से शुरू हो जाएगा। ग्रहण का सूतक काल 1.48 बजे तक रहेगा। भारत और विदेशों के लिए 21 जून का सूर्यग्रहण बेहत संवेदनशील है।

यह ग्रहण मृगशिरा नक्षत्र में है। मृगशिरा नक्षत्र मंगल का नक्षत्र है और मिथुन राशि बुध की राशि है। इस ग्रहण के समय मंगल, जिसकी राशि में यह ग्रहण हो रहा है, वह जलीय राशि मीन में स्थित होकर सूर्य, बुध, चंद्रमा और राहु को देखेंगे, जिससे अशुभ स्थति का निर्माण होगा। आपको बता दें कि जब मिथुन राशि में सूर्य या चंद्रग्रहण होता है तो उच्च पदों पर स्थित महिलाएं, राजा, मंत्री, कला के क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्ति, यमुना नदी के किनारे निवास करने वाले लोग, मध्यप्रदेश के लोग, साकेत और मिथिला के लोग, चम्पा, कौशांभी, कौशिकी, गया और विंध्य पर्वत के आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह समय निसंदेह कष्टकारी होता है।

इस कष्ट से मुक्ति पाने के लिए आपको पूरे ग्रहण काल में बैठकर के सूर्य के मंत्र ऊँ घृणि सूर्याय नम: का जप करना चाहिए या फिर भगवान राम का तारक मंत्र ॐ रां रामाय नमः का जाप कर सकते हैं। ये सारे मंत्र आपकी मनोकामना को पूर्ण करेंगे और आप पर जो ग्रहण का अशुभ प्रभाव है वह नहीं पड़ेगा। 

Tags:    

Similar News