Solar eclipse 2020: सूर्य ग्रहण मृगशिरा एवं आर्द्रा नक्षत्र में रहेगा, यह रखें सावधानी
Solar eclipse 2020: आषाढ़ कृष्ण पक्ष की हलहारिणी अमावस्या के संयोग में 21 जून को सूर्य ग्रहण पड़ेगा। यह खंडग्रास व साल का पहला सूर्य ग्रहण है, जो कंकणा कृति खंडग्रास सूर्य ग्रहण मृगशिरा एवं आद्रा नक्षत्र में रहेगा। इसका सूतक काल 12 घंटे पूर्व शनिवार रात 10.14 बजे शुरू हुआ। ग्रहण काल रविवार सुबह 10.14 बजे स्पर्श करेगा। मध्य 12.14 बजे और मोक्ष दोपहर 1.38 बजे पर होगा।;
Solar eclipse 2020: आषाढ़ कृष्ण पक्ष की हलहारिणी अमावस्या के संयोग में 21 जून को सूर्य ग्रहण पड़ेगा। यह खंडग्रास व साल का पहला सूर्य ग्रहण है, जो कंकणा कृति खंडग्रास सूर्य ग्रहण मृगशिरा एवं आद्रा नक्षत्र में रहेगा। इसका सूतक काल 12 घंटे पूर्व शनिवार रात 10.14 बजे शुरू हुआ। ग्रहण काल रविवार सुबह 10.14 बजे स्पर्श करेगा। मध्य 12.14 बजे और मोक्ष दोपहर 1.38 बजे पर होगा।
इसके चलते शाम को पूजा-अर्चना कर सूतक काल के पहले ही मंदिरों के पट बंद कर दिए गए। रविवार को ग्रहण मोक्ष होने पर दोपहर दो बजे गंगाजल से शुद्धीकरण के बाद मंदिर खुलेंगे। इधर, लखेरापुरा स्थित श्रीजी मंदिर खुला रहेगा। कारण, इस 262 साल पुराने पुष्टीमार्गी मंदिर में ठाकुरजी बाल स्वरूप में विराजित हैं। जिनको ग्रहण काल में अकेला नहीं छोड़ा जाता है। पुजारी श्रीकांत शर्मा के अनुसार मंदिर दर्शनों के लिए खुला रहेगा, लेकिन पूजा-अर्चना नहीं होगी। इस दौरान चढ़ने वाली सूखी सामग्री जरूरतमंदों को वितरित की जाएगी।
यह रखें सावधानी
पंडित रामजीवन दुबे व ज्योतिषी विनोद रावत के अनुसार जिन राशियों पर ग्रहण अशुभ है, उन राशि वालों को ग्रहण नहीं देखना चाहिए। ग्रहण के समय भगवत भजन इष्ट मंत्र, गुरु मंत्र आदित्य हृदय स्त्रोत, सूर्य मंत्र का जाप हवन करना लाभदायक रहता है। ग्रहण के सूतक पूर्व खाद्य पदार्थों में तुलसी दल कुशा रखने का विधान है। ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी रखना चाहिए।
सूरज से न मिलाएं आंख
सूर्य ग्रहण में सूर्य से आंख मिलना खतरनाक है। सामान्य में भी खराब होता है। तो वहीं सूर्य ग्रहण के समय इसका खतरा और बढ़ जाता है। रविवार को सूर्यग्रहण को देखने के लिए सुरक्षित उपायों का उपयोग करें। सोलर फिल्टर लगे टेलिस्कोप या दूरबीन के माध्यम से सूर्य को कभी न देखें। सूर्य को देखने के लिए सोलर व्यूअर या फिर 14 नंबर शेड वाला वेल्डर चश्मा का उपयोग कर सकते हैं।