Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन करें ये खास उपाय, मनचाहे वर की होगी प्राप्ति

Somwar Ke Upay: सनातन धर्म में सावन के सोमवार का एक अलग ही महत्व है। इस सावन के महीने में सोमवार के दिन सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं भगवान शिव के व्रत के साथ ही पूजा-अर्चना करती हैं। आइये जानते हैं कि सावन सोमवार के दिन क्या है विशेष उपाय...;

Update: 2023-08-06 12:22 GMT

Somwar Ke Upay: सनातन धर्म में सावन के सोमवार का एक अलग ही महत्व है। इस सावन के महीने में सोमवार के दिन सुहागिन महिलाएं और कुंवारी कन्याएं भगवान शिव का व्रत और पूजा-अर्चना करती हैं। मान्यता है कि इस दिन पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सारे संकट दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही महादेव का आशीर्वाद बना रहता है। माना जाता है कि कुंवारी कन्याएं सावन सोमवार के दिन विशेष उपाय करती हैं, तो मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।

सावन सोमवार को करें ये कुछ खास उपाय

बेलपत्र के उपाय

सावन के इस पवित्र महीने में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की अराधना करें। इसके साथ ही 108 बेलपत्र पर चंदन से श्रीराम लिखें। इसके बाद उस बेलपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। ऐसा करने से मनचाहे वर की भी प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें... Friendship Day 2023: उज्जैन के इस मंदिर का जरूर करें दर्शन, कृष्ण-सुदामा की दोस्ती की मिसाल आज भी कायम

शिवलिंग पर चढ़ाएं केसर और दूध

शास्त्रों की मानें तो सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक का एक अलग ही महत्व है। वहीं, जिस जातकों के विवाह में अड़चन आ रही है, वे सावन के सोमवार के दिन दूध में केसर मिलाकर भगवान शिव को अर्पित करें। ऐसा करने से विवाह में आ रही अड़चन समाप्त हो जाएगी। इसके बाद योग्य वर की भी प्राप्ति होगी। बिगड़ रहे कार्य भी जल्द पूरे होंगे। इसके अलावा, कहा जाता है कि सोमवार के दिन पूजा करने से प्रेमियों के विवाह में आने वाली अड़चनें भी दूर हो जाती हैं।  

Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।   

Tags:    

Similar News