सड़क पर नोट मिले या सिक्का, भूलकर न करें ये काम
- जानें, कैसे इस्तेमाल करें सड़क पर मिले हुए पैसे
- जानें, कहां रखें आप अचानक से पाये हुए पैसे
;
अगर रास्ते में जाते समय आपको पैसे मिल जाएं तो आप उन पैसों का क्या करें। जिससे आपके जीवन में तरक्की बनी रहें। और आपका घर धन-धान्य से परिपूर्ण रहे। क्योंकि अचानक धन मिलने के बाद व्यक्ति का दिमाग कुछ अलग ही काम करने लगता है और मन में अलग-अलग विचार कौंधने लगते हैं। तो आइए जानते हैं अगर आपको भी सड़क पर पैसे पड़े मिल जाते हैं तो आप उन पैसों का क्या करें।
ये भी पढ़ें : Vastu Shastra : आपके कमरे का रंग भी पलट सकता है आपकी किस्मत
- अगर आपको घर से जाते समय पैसे मिले हों तो उन्हें अपने ऑफिस या व्यवसायिक स्थान पर रखें। ये पैसा आपके लिए धनार्जन में सहायक होगा।
- पैसा कमाने के लिए आपके क्षेत्र में मदद करेगा।
- उन पैसों को घर में या घर की तिजोरी में रखना सही नहीं रहता है।
- आप इन पैसों को चाहें तो अपने पर्स में रख सकते हैं। लेकिन इन पैसों को खर्च नहीं करना चाहिए।
- एक और खास बात का ध्यान रखें कि इस दिन जितने भी पैसे आपको मिले हैं, उतने ही पैसे किसी को दान ना करें। ये नियम केवल उसी दिन के लिए है जिस दिन आपको पैसे मिले हैं।
- जब तक आप इन पैसों को सही जगह पर नहीं रख देते उतने ही पैसे किसी को दान ना करें।
- घर को आते समय अगर आपको पैसे मिलें तो उन पैसों को आप उस जगह रखें जहां आप अपनी सेविंग रखते हैं। लेकिन इस तरह रखें कि वो पैसा आपके द्वारा अपनी मेहनत से संचित किए हुए धन से स्पर्श ना करें।
- आप इन पैसों को किसी डायरी के अंदर या पेपर में लपेटकर रख सकते हैं।
- इस पैसों को आपकी मेहनत से कमाए हुए धन से स्पर्श ना करने के लिए इस लिए मना किया जाता है क्योंकि यह बाहर से प्राप्त धन आपकी मेहनत से कमाए गए पैसों से स्पर्श करेगा तो आपका पैसा भी ऐसे ही व्यर्थ में खर्च हो सकता है। जैसे ये पैसा आपको मिला है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)