Success Tips: इंटरव्यू देने से पहले इन मंत्रों का करें जाप, 100 प्रतिशत मिलेगी सफलता
Success Tips: स्कूल और कॉलेज की परीक्षा हो या फिर कोई जॉब इंटरव्यू, इन सभी चीजों में हर किसी के मन में डर बैठा रहता है कि सफलता हाथ लगेगी या फिर नहीं। आइये जानते हैं कि सफलता के लिए शास्त्र क्या कहता है।;
Success Tips: स्कूल और कॉलेज की परीक्षा हो या फिर कोई जॉब इंटरव्यू देने जाना हो, इन सभी चीजों में हर किसी के मन में डर बैठा रहता है कि सफलता हाथ लगेगी या फिर नहीं। इसके चलते हम कई बार फेल भी हो जाते हैं। पूरी तैयारी के बावजूद भी हमें असफलता का मुंह देखना पड़ता है। परीक्षा में अच्छे अंक के लिए हम दिन-रात खूब मेहनत करते हैं। इसके बावजूद भी सफलता नहीं मिलती है। आइये जानते हैं सफलता के लिए शास्त्र क्या कहता है।
हिन्दू पंचांग के अनुसार, मनुष्य अगर अपने ज्ञान को शास्त्रों की तरह व्यतीत करता है, तो उसका जीवन अच्छा चलने लगता है। साथ ही भविष्य में भी सुधार होने लगता है। दिन से लेकर रात तक अगर शास्त्रों के नियमों को पालन किया जाए, तो जीवन सुखमय होता है। इसके अलावा, हमारे आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है और हमें नकारात्मक ऊर्जा से दूर रखता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए यहां शास्त्रों द्वारा कुछ मंत्र दिए गए हैं। वहीं, इंटरव्यू देने से पहले इन मंत्रों का जाप करेंगे, तो 100 फीसद सफलता मिल सकती है।
पहला मंत्र
धार्मिक मान्यताओं की मानें, तो मां सरस्वती को ज्ञान और विद्या की देवी कहा जाता है। आप इंटरव्यू या फिर परीक्षा देने जाने से पहले इन मंत्र को जाप करें। ओम ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नम: इन मंत्रों का जाप करने से आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं होगी। साथ ही सफलता जरूर मिलेगी।
ये भी पढ़ें... कौन सी माला का क्या है महत्व, इसे पहनते समय किस बात का रखना चाहिए ध्यान
दूसरा मंत्र
जब भी आपको डर लगे क्या होगा, सफलता मिलेगी या फिर नहीं, तो इस मंत्र का अपने मन में 108 बार अवश्य जाप करें। ओम ऐं नम: इस मंत्र के जाप से आपका डर समाप्त हो जाएगा।
Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।