Surya Grahan 2020: कंकणाकृती खंडग्रास सूर्य ग्रहण मृगशिरा एवं आर्द्रा नक्षत्र में रहेगा,जिसका से अधिक असर मिथुन राशि पर पड़ेगा

हरिभूमि न्यूज। आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या रविवार 21 जून रविवार को सूर्य ग्रहण पड़ेगा। पंडितों व ज्योतिषियों के अनुसार यह खंडग्रास व साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा। जोकि कंकणा कृति खण्ड ग्रास सूर्य ग्रहण मृगशिरा एवं आद्रा नक्षत्र में रहेगा।;

Update: 2020-06-19 18:03 GMT

Surya Grahan 2020: आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या रविवार 21 जून रविवार को सूर्य ग्रहण पड़ेगा। पंडितों व ज्योतिषियों के अनुसार यह खंडग्रास व साल का पहला सूर्य ग्रहण होगा। जोकि कंकणा कृति खण्ड ग्रास सूर्य ग्रहण मृगशिरा एवं आद्रा नक्षत्र में रहेगा। इसका सबसे अधिक असर मिथुन राशि के जातकों पर पड़ेगा। इसका सूतककाल 12 घंटे पूर्व यानी शनिवार रात 10.14 बजे शुरू हो जाएगा।

ग्रहण 21 जून रविवार को सुबह 10.14 से प्रारंभ होगा। मध्यम 12.14 पर होगा और मोक्ष दोपहर में 1.38 पर होगा। इसके चलते दोपहर 2 बजे तक मंदिरों के पट बंद रहेंगे। इसके बाद गंगाजल से शुंद्घद्धिकरण के बाद खुलेंगे। मां चामुंडा दरबार के पुजारी गुरूजी पंडित रामजीवन दुबे ने बताया कि इस बार सूर्य ग्रहण मृगशिरा व आद्रा नक्षत्र और मिथुन राशि पर पड़ रहा है।

इस कारण मिथुन राशि वालों को यह ग्रहण विशेष कष्टदायक होगा। वहीं शासन-प्रशासन पर यह ग्रहण शुभ नहीं है, क्योंकि सूर्य प्रशासन का प्रतिनिधि माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार जब-जब सूर्य एवं चंद्र ग्रहण पड़ते हैं तो उनका दीर्घकालीन प्रभाव विसर्ग राजनीति पर भी पड़ता है। ज्योतिषाचार्य विनोद रावत ने बताया कि ग्रहण के समय 6 ग्रह बुध, शुक्र, गुरु, शनि, राहु, केतु वक्री रहेंगे। मिथुन राशि पर सूर्य बुध, राहु, चंद्र की युक्ति रहेगी जो कि शुभ नहीं मानी जाती।

ग्रहण में ये करें: जिन राशियों पर ग्रहण अशुभ है, उन राशि वालों को ग्रहण नहीं देखना चाहिए। ग्रहण के समय भगवत भजन इष्ट मंत्र गुरु मंत्र आदित्य हृदय स्त्रोत, सूर्य मंत्र का जाप हवन करना लाभदायक रहता है। ग्रहण के सूतक पूर्व खाद्य पदार्थों में तुलसी दल कुशा रखने विधान है। ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी रखना चाहिए, गेरू का लेप करना चाहिए ।

सूरज से न मिलाए आंख:सारिका घारु

सूर्य ग्रहण में सूर्य से आंख मिलना खतरनाक है। सामान्य में भी खराब होता है। तो वहीं सूर्य-ग्रहण के समय इसका खतरा और बढ़ जाता है। रविवार को सूर्यग्रहण को देखने के लिए सुरक्षित उपायों का उपयोग करें। यह बात नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारु ने दी। उन्होंने बताया कि सोलर फिल्टर लगे टेलिस्कोप या दूरबीन के माध्यम से सूर्य को कभी न देंगे। सूर्य को देखने के लिए सोलर व्यूअर या फिर 14 नंबर शेड वाला वेल्डर चश्मा का उपयोग कर सकते है।

Tags:    

Similar News