Swapan Shastra : सपने में सांप लड़ते हुए देखा, एक क्लिक में जानें क्या हो सकता है आपके साथ

Swapan Shastra : स्वप्नशास्त्र के अनुसार, यदि आप अपने सपने में दो या दो से अधिक सांपों को लड़ते हुए देखते हैं, लड़ाई करते हुए देखते हैं, तो इसका क्या मतलब हो सकता है और आने वाले निकट भविष्य में आपको इसके क्या परिणाम देखने को मिल सकते हैं। क्या ये स्वप्न देखना आपके लिए शुभ है या अशुभ है। तो आइए जानते हैं सपने में सांप को लड़ते हुए देखने के स्वप्न फल के बारे में...;

Update: 2021-09-23 04:18 GMT

Swapan Shastra : स्वप्नशास्त्र के अनुसार, यदि आप अपने सपने में दो या दो से अधिक सांपों को लड़ते हुए देखते हैं, लड़ाई करते हुए देखते हैं, तो इसका क्या मतलब हो सकता है और आने वाले निकट भविष्य में आपको इसके क्या परिणाम देखने को मिल सकते हैं। क्या ये स्वप्न देखना आपके लिए शुभ है या अशुभ है। तो आइए जानते हैं सपने में सांप को लड़ते हुए देखने के स्वप्न फल के बारे में...

ये भी पढ़ें : Pitru Paksha 2021: पितृदोष से मुक्ति पाने के लिए करें पितृ स्त्रोत का पाठ, आपके पितर होंगे प्रसन्न

स्वप्नशास्त्र और स्वप्न विज्ञान के अनुसार, यदि आप अपने सपने में दो या दो से अधिक सांपों को लड़ते हुए देखते हैं, तो यह एक अशुभ सपना माना गया है। यह एक अच्छा सपना नहीं माना जा सकता है। स्वप्न शास्त्र और स्वप्न विज्ञान के मुताबिक, यह स्वप्न इस ओर भी संकेत करता है कि, निकट भविष्य में आपको किसी खतरे का सामना करना पड़ सकता है।

वहीं यदि आपने इस प्रकार का स्वप्न देखा है तो कुछ समय के लिए आपको सावधान और सतर्क रहना चाहिए। तथा आपको सावधानी बरतनी चाहिए।

स्वप्न विज्ञान के अनुसार, ऐसे सपने किसी अज्ञात परेशानी के सूचक होते हैं और ऐसे सपने देखने वाला व्यक्ति निकट भविष्य में किसी परेशानी में घिर सकता है। ऐसे व्यक्ति को कम से कम एक साल तक बहुत सतर्कता के साथ जीवन व्यतीत करना चाहिए।

ज्योतिष और स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में सांपों को लड़ते हुए देखने वाला व्यक्ति किसी घातक बीमारी का भी शिकार हो सकता है। सेहत के लिहाज से भी यह सपना बहुत अशुभ सपना माना जाता है। 

वहीं सपने में सांपों को लड़ते हुए देखने वाला व्यक्ति अज्ञात शत्रुओं के षडयंत्र का शिकार भी बन सकता है। ऐसे व्यक्ति को बहुत सावधानी पूर्वक जीवन व्यतीत करना चाहिए।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News