Swapan Shastra: सपने में अगर आप बना रहे हैं पत्नी के साथ अंतरंग संबंध, तो आपके जीवन में होगी कुछ ऐसी बात, जानें इसका ये स्वप्न विचार
Swapan Shastra: सपने में यदि आप अपनी बीबी को देख रहे हैं या बीबी अपने पति को देख रही है तो इन दोनों का स्वप्नफल क्या होता है।;
Swapan Shastra: सपने में यदि आप अपनी बीबी को देख रहे हैं या बीबी अपने पति को देख रही है तो इन दोनों का स्वप्नफल क्या होता है।
ये भी पढ़ें: Swapan Shastra: सपने में आपको दिख जाए ऐसा पानी तो हो जाएं सतर्क, वरना...
अगर आप अपने सपने में अपनी बीबी को देख रहे हैं कि, आपकी बीबी आपके घर में या कहीं बाहर अन्य आप उसके साथ आते-जाते देख रहे हैं अथवा आप अच्छी और खुशहाल अवस्था में अपनी बीबी को देखते हैं। सपने में बीबी को आपसे अनुकूल व्यवहार करते देखना या आपसे बातचीत करते देखना तो ये सारी अवस्थाएं बहुत शुभ मानी जाती हैं।
सपने में बीबी को ऐसे देखने पर आपके सुखों में वृद्धि होती है और परिवार में आपका सामंजस्य अड़ा रहता है। आपस में प्रेम बढ़ता रहता है और आपका जीवन खुशहाल रहता है।
वहीं यदि आप सपने में बीबी को बीमार अवस्था में देखते हैं या किसी बुरी अवस्था में अपनी बीबी को देखते हैं तो यह सपना आपके जीवन में समस्याएं उत्पन्न कराता है।
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, ऐसे ही यदि बीबी अपने पति को सपने में देखती है तो उसके जीवन में भी उसको ऐसा ही स्वप्नफल देखने को मिलता है।
यदि सपने में कभी-कभी पति ये देखता है कि, उसकी बीबी किसी दूसरे मर्द के साथ संबंध बना रही है तो ऐसा सपना ये बताता है कि, आप अपनी बीबी पर शक कर रहे हैं या उसके कुछ ऐसे विचार हैं या कुछ ऐसी आदतें हैं जिससे आप परेशान या दुखी हैं। जिसकी वजह से आपको ऐसे स्वप्न आते हैं।
यदि आप सपने में ये देख रहे हैं कि, आप अपनी बीबी को कहीं लेकर जा रहे हैं और अचानक कोई समस्या उत्पन्न हो जाए तो आप समझ लें कि, आने वाले दिनों में आपके जीवन में कोई ना कोई समस्या आएगी। जोकि आपके पारिवारिक जीवन में समस्या उत्पन्न करेगी और आपकी उन्नति में बाधा बनेगी।
यदि आप सपने में अपनी बीबी के साथ अच्छी अवस्था में कोई भी यात्रा सुखपूर्वक पूरी कर लेते हैं और आप जहां भी जा रहे हैं वहां आप निश्चित जगह पर निश्चित समय में पहुंच जाते हैं तो इसका अर्थ होता है कि, आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें कोई रुकावट नहीं आएगी अर्थात कोई समस्या नहीं आएगी। वह कार्य आसानी से हल हो जाएगा।
यदि आप अपनी बीबी के साथ खुद को सपने में संभोग करते देख रहे हैं या बीबी अपने पति के साथ स्वयं को ऐसा करते देख रही है तो आपके लिए यह भी एक अच्छी और शुभ अवस्था होती है। निकट भविष्य में आपको इसका बहुत अच्छा स्वप्नफल प्राप्त होता है। आप दोनों के बीच काफी प्रेम बढ़ जाता है और आपके जीवन में खुशियां बढ़ती हैं।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)