Swapn Shastra : जानें, सपने में बैल को किस तरह देकर खुश हो जाएंगे आप

  • जानें, सपने में बैल के सींग मारने का मतलब
  • जानें, सपने में स्वस्थ बैल देखने का ये मतलब
  • जानें, सपने में बीमार बैल देखने का मतलब
;

Update: 2021-05-10 05:34 GMT

Swapn Shastra : स्वप्न विज्ञान के मुताबिक, हर सपना कुछ कहता है और आपके लिए कुछ ना कुछ संकेत देता है। वहीं अगर आप सपने में बैल देखते हैं तो यह सपना आपके लिए क्या संकेत देता है, आइए जानते हैं।

ये भी पढ़ें : Gochar 2021 : न्याय-कर्म के देवता शनि 141 दिनों तक चलेंगे उल्टी चाल, जानें इसका क्या होगा प्रभाव

यदि आप सपने में एक स्वस्थ बैल को देख रहे हैं या एक से अधिक स्वस्थ बैल सपने में दिखायी देना अच्छा और शुभ सपना माना जाता है। यह धन में वृद्धि कराने वाला और अचानक से धन प्राप्त होने का संयोग बनाता है।

यदि आप सपने में यह देख रहे हैं कि कोई बैल आपको मार रहा है या मारने की कोशिश कर रहा है अथवा उस बैल ने आपको सींग मार दिया है या सींग मारने के लिए वह चेष्टा कर रहा है और आप उससे डर रहें हैं या डर के मारे आप बचने की कोशिश कर रहे हैं या किसी भी अवस्था में आप बैल को सींग मारते हुए देख रहे हैं तो यह अच्छा और शुभ सपना होता है। यह सपना आपको धन प्राप्ति कराने और आपके स्वास्थ्य में वृद्धि कराने का संकेत देता है। वहीं यह सपना आपको किसी कार्य की सफलता का भी संकेत देता है।

ये भी पढ़ें : Gochar 2021 : वृषभ राशि में बन रहा है ग्रहों का महासंयोग, जानें कोरोना संक्रमण और घातक होगा या समाप्त

वहीं यदि आप सपने में बीमार बैल को देखते हैं अथवा बैल को आप स्वयं का पीछा करते हुए देखते हैं, बैल आपको दौड़ाता हुआ दिखायी दे रहा है, आप डर से भाग रहे हैं और आप बैल से बचने की कोशिश कर रहे हैं तो यह समस्या सूचक सपना होता है। यह सपना आपको बताता है कि आप स्वयं ही अपनी समस्याओं से परेशान हैं और आप उन समस्याओं से निपटने में सक्षम नहीं हैं।

(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Tags:    

Similar News