Swapn Shastra : सपने में फिटकरी देखने का ये मतलब जान गए तो खुशी से झूम उठेंगे आप
- स्वप्न हमारे भविष्य में घटने वाली घटनाओं के बारे में हमें संकेत करते हैं।
- सभी लोगों को सपने के अर्थ के बारे में जानने की जिज्ञासा भी रहती है।
;
Swapn Shastra : स्वप्न शास्त्र के अनुसार, जो भी आप सपने देखते हैं उसका कोई ना कोई अर्थ होता है। स्वप्न हमारे भविष्य में घटने वाली घटनाओं के बारे में हमें बहुत पहले ही संकेत कर देते हैं। प्राचीन काल में अधिकतर सभी व्यक्ति स्वप्न और उससे जुड़े उसके फल के बारे में जानते थे, लेकिन आज के समय में बहुत कम लोग ही स्वप्न और स्वप्न से जुड़े संकेतों के बारे में समझ पाते हैं। जबकि सपने तो सभी लोग देखते हैं और सभी लोगों को उसके बारे में जानने की जिज्ञासा भी रहती है किए हमने आज जो स्वप्न देखा है उसका क्या फल होगा। तो आइए जानते हैं कि अगर हमारे सपने में फिटकरी दिखाई देती है तो उसका क्या फल होता है।
ये भी पढ़ें : Jyotish Shastra: ज्योतिष के ये उपाय कर देते हैं गृह क्लेश को शांत, एक बार जरुर आजमाएं
वैसे तो अगर आप बहुत दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और कोई भी कार्य सफलता पूर्वक नहीं कर पा रहे हैं और लगातार आपका नुकसान हो रहा था जिसके कारण आपके जीवन में आर्थिक तंगी आ रही थी। बार-बार प्रयास करने के बाद भी किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिल रही थी और ऐसे समय में आपने अपने सपने में फिटकरी को देखा है तो यह आपके लिए बेहद ही शुभ सपना माना जाता है। स्वप्नशास्त्र के अनुसार, यह धनलाभ का सूचक है और अगर आपने इसे अपने सपने में देखा है तो बहुत जल्दी ही आपको आर्थिक क्षेत्र में सफलता मिलेगी। तथा आपके जीवन में धन वृद्धि होगी
ये भी पढ़ें : Tula Sankranti 2021: तुला संक्रांति का महत्व और जानें इस दिन क्यों अर्पित किए जाते हैं मां लक्ष्मी को धान
सपने में फिटकरी देखना शुभ माना जाता है। वैसे भी फिटकरी को अगर आप कांच की कटोरी में रखकर किसी साफ-सुथरी जगह पर रखें तो यह आपके घर की नेगेटिव एनर्जी को निकाल देती है और पॉजेटिव एनर्जी का आपके घर के अंदर लाता है तो इसलिए फिटकरी हर प्रकार से शुभ है और हमारे जीवन में इसके बहुत सारे फायदे हैं।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)