Swapn Shastra : सपने में क्रोधित होने का ये मतलब जानकर खुशियों से झूम उठेंगे आप
- अनेक अवस्थाओं में हमें स्वप्न में क्रोध आता है।
- कई बार हम सपनों में किसी को भला-बुरा कहते हैं।
- जानें, क्या है सपने में क्रोध करने का मतलब
;
Swapn Shastra : अनेक अवस्थाएं होती हैं जब स्वप्न में हमें क्रोध आता है। क्रोधित होते हैं, या किसी पर गुस्सा निकालते अथवा किसी पर हम क्रोध झाड़ते रहते हैं। अथवा किसी को हम भला-बुरा कहते हैं, या किसी व्यक्ति के ऊपर हम अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए दिखाई देते हैं। तो इस प्रकार की अवस्था का क्या स्वप्न फल होता है। आइए जानते हैं सपने में क्रोध आने के बारे में...
ये भी पढ़ें : Durva ashtami 2021 : साल 2021 में दूर्वा अष्टमी कब है, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, कथा और महत्व
यदि आप सपने में क्रोधित हो रहे हैं या आप किसी पर क्रोध कर रहे हैं। किसी को क्रोध में डांट रहे हैं अथवा अपने कार्यों का प्रदर्शन कर रहे हैं, आप किसी को क्रोधित अवस्था मेंसमझा रहे हैं, तो इसका मतलब होता है कि जो आपके भाग्य के द्वार हैं वो अब खुलने वाले हैं और शीघ्र ही आपका जीवन बदलने वाला है। आप गरीबी से अमीरी की ओर जाने वाले हैं। तो ये आपके लिए बेहद अच्छा स्वप्न होता है, क्योंकि आने वाले दिनों में आप अपने बुद्धि-विवेक से ऐसे कार्य करेंगे जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और आप प्रगति के पथ पर बढ़ते चले जाएंगे। तो ये आपका अच्छा और शुभ सपना होता है।
किसी भी मित्र को या किसी भी शत्रु को स्वप्न में डांटते देखना। उस पर क्रोध करते हुए देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसा स्वप्न शास्त्रियों का मानना है कि, ऐसे व्यक्तियों को बहुत ही जल्दी शीघ्र सफलता मिलने वाली होती है और एक-दो वर्ष में बहुत जल्दी निरंतर सफलता प्राप्त होती रहती है। जिससे आपको निरंतर धन प्राप्त होता रहता है और खुशियां प्राप्त होती रहती हैं। उसके भाग्य के द्वार खुल जाते हैं।
ये भी पढ़ें : Swapn Shastra : जिस भी व्यक्ति को आते हैं ऐसे सपने, बन जाता है करोड़पति
निरंतर प्रयत्न करने वाला व्यक्ति हमेशा असफल होता है। इस प्रकार स्वप्न में क्रोध करने का मतलब होता है कि जब आप कोई कार्य करेंगे और कोई व्यक्ति उसको कम आंकेगा, जिससे आपको क्रोध आएगा और क्रोध देखने का स्वप्न होता है कि आप अपने भाग्य के दरवाजे खोल चुके हैं। आप बहुत ही शीघ्र कुछ ही छह-सात महीनों से लेकर एक-दो वर्ष में अवश्य ही सफलता प्राप्त करेंगे और निरंतर आप प्रगति की ओर बढ़ते चले जाएंगे। तो इस प्रकार का सपना बहुत ही अच्छा और शुभ माना जाता है।
वहीं अगर कोई दूसरा व्यक्ति आपको स्वप्न में डांट रहा है अथवा आपका अपमान कर रहा है तो इस प्रकार का सपना अच्छा नहीं होता। अगर आप गलतियां करेंगे तो निश्चय ही निरंतर आपकी उन्नति में बाधा उत्पन्न होगी और आप निरंतर हानि का सामना करते रहेंगे।
स्वप्न में दूसरे को डांटते देखना चाहें स्त्री हो अथवा पुरुष हो या बच्चे आदि कोई भी हो किसी अवस्था में किसी को भी क्रोधवश कुछ भी अच्छा या भला-बुरा बोलते रहना अथवा देखने का मतलब आप समझ जाइए कि आपका भाग्य उदय होने वाला है। आप बहुत जल्दी ही प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे। आप जो भी कार्य करेंगे उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी और आपको जीवन में आगे बढ़ते रहने का रास्ता मिलता चला जाएगा।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)