Swapn Shastra: स्वप्न में दिखा पानी देता है कई अहम संकेत, आइए जानें
Swapn Shastra:नींद के बाद स्वप्न आना एक आम बात है परन्तु इस आम बात को खास बनता है उस सपने का अर्थ। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आपके सपने में पानी आए तो इसका क्या अर्थ होता है। ज्योतिष के अनुसार, जहां एक ओर पानी को शुभ माना गया है तो वहीं दूसरी तरफ कभी-कभी यही पानी आपके लिए चिंता का विषय भी बन जाता है।;
नींद के बाद स्वप्न आना एक आम बात है परन्तु इस आम बात को खास बनता है उस सपने का अर्थ। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यदि आपके सपने में पानी आए तो इसका क्या अर्थ होता है। ज्योतिष के अनुसार, जहां एक ओर पानी को शुभ माना गया है तो वहीं दूसरी तरफ कभी-कभी यही पानी आपके लिए चिंता का विषय भी बन जाता है।
Swapn Shastra: स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि, यदि आपके सपने में पानी आये तो आपको समझ लेना चाहिए की कुछ ऐसी चीज है जो आपको कहीं न कहीं कचोट रही है। या ये कहे की आपको अन्दर ही अन्दर परेशान कर रही है। ऐसा तब होता है जब आपके संवेग (इमोशंस) पहले की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही प्रभावी बन जाते हैं। यानि कि ये कहा जा सकता है सपने में पानी एक बहुत ही शक्तिशाली प्रतीक है जिसे नकारना नहीं चाहिए। ऐसे सपने आपको कुछ बताने की कोशिश कर रहे हैं। सपने में देखा गया पानी आपको शारीरिक और मानसिक रूप से लाभ भी पहुंचा सकता है। यदि अपने सपने में व्यक्ति ये देखे कि वो बिखरे पानी से घिरा है तो ऐसा सपना यह सन्देश देता है कि व्यक्ति बहुत परेशान था और अब समय आ गया है कि उसकी परेशानियां समाप्त होने वाली हैं। ऐसे सपने व्यक्ति को इशारा करतें हैं कि वो उठे और एक नई शुरुआत करे।
दुखी व्यक्ति को दिखते हैं ये ऐसे स्वप्न
यदि सपने के दौरान व्यक्ति को ये लगे कि उसके चारों तरफ गर्म या उबलता हुआ पानी है तो ऐसा सपना बताता है कि व्यक्ति अन्दर से दुखी है और उसके अन्दर का दुख अपने चरम पर आ गया है या यूं कहे की दुख उबल रहा है। ऐसे समय में व्यक्ति को एक ऐसे साथी की तलाश करनी चाहिए जो उसके दुख को बांट सके और व्यक्ति का मन हल्का कर सके। यदि व्यक्ति लगातार ये देखे कि उसके सपने में गंदा मठमैला पानी आ रहा है तो ऐसे सपने का सीधा अर्थ है कि व्यक्ति अपने चारों और घिरी नकारात्मक शक्तियों में पूरी तरह घिर चूका है । ज्योतिष के अनुसार गंदा और मठमैला पानी नकारात्मकता का प्रतीक है। ऐसे सपने व्यक्ति को संकेत देते हैं कि वो अपने पास से नकारात्मक तत्वों को निकाले और एक नई शुरुआत करे साथ ही ऐसे सपने व्यक्ति को ये भी बताते हैं कि वो अपने मन को साफ करे ताकि उसे जीवन में स्वच्छ चीजों की अनुभूति हो सके। सपने में पानी हमेशा केवल नकारात्मकता को नहीं दर्शाता ये व्यक्ति को कुछ ऐसे भी संकेत दे देता है कि उसके साथ कुछ अच्छा भी होने वाला है।
ये स्वप्न बनाते हैं वैभवशाली
यदि व्यक्ति अपने सपने में ये देखे की वो पानी के अन्दर है तो ऐसा सपना बताता है कि अब व्यक्ति के पास पैसा यश वैभव और समृद्धि आने वाले है और उसके दुख के दिन अब पलटने वाले हैं। यदि व्यक्ति ये देखे कि वो एक विशाल समुंद्र के पास है तो ऐसे सपने बताते है की अब समय आ गया है व्यक्ति को उसकी मेहनतों का फल मिलने वाला है व्यक्ति को ये समझ लेना चाहिए कि अब वैभव, पैसा उसके कदम चूमने वाला है। तो मित्रों यदि आपके सपने में लगातार "पानी" आ रहा है तो आपको उदास होने की जरुरत नहीं है बस अपने अन्दर छुपी नकारात्मकता को निकालिए और खुश रहिये फिर आपके जीवन में सब अच्छा ही अच्छा होगा।