बहुत खास है सावन माह का ये सप्ताह, सूर्य समेत कई ग्रह बदलेंगे नक्षत्र, प्रत्येक दिन रहेगा व्रत
इस सप्ताह को ज्योतिषीय नजरिये से देखा जाए तो इस सप्ताह के पहले ही दिन सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होगा। सूर्य पुष्य नक्षत्र में आ जाएगा। इसके बाद सप्ताह के आखिरी दिन गुरु और बुध का नक्षत्र परिवर्तन भी होगा। हिंदू कैलेंडर के अनुसार जुलाई महीने के चौथे सप्ताह की शुरूआत सावन महीने की अमावस्या से हो रही है। सावन की अमावस्या को हरियाली अमावस्या आदि कई नामों से जाना जाता है। इस बार सावन माह में इस अमावस्या पर सोमवार का संयोग बनने से ये सोमवती अमावस्या का त्योहार भी है। इसलिए इस हफ्ते की शुरूआत सावन महीने के शुक्लपक्ष से मानी जा रही है। इन सात दिनों में सोमवार को सावन का तीसरा सोमवार, मंगलवार को मंगला गौरी, बुधवार को सिंधारा दूज, बृहस्पतिवार को हरियाली तीज, शुक्रवार को दूर्वा गणपति व्रत और शनिवार को नागपंचमी जैसे बड़े व्रत और त्योहार रहेंगे।;
इस सप्ताह को ज्योतिषीय नजरिये से देखा जाए तो इस सप्ताह के पहले ही दिन सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होगा। सूर्य पुष्य नक्षत्र में आ जाएगा। इसके बाद सप्ताह के आखिरी दिन गुरु और बुध का नक्षत्र परिवर्तन भी होगा। हिंदू कैलेंडर के अनुसार जुलाई महीने के चौथे सप्ताह की शुरूआत सावन महीने की अमावस्या से हो रही है। सावन की अमावस्या को हरियाली अमावस्या आदि कई नामों से जाना जाता है। इस बार सावन माह में इस अमावस्या पर सोमवार का संयोग बनने से ये सोमवती अमावस्या का त्योहार भी है। इसलिए इस हफ्ते की शुरूआत सावन महीने के शुक्लपक्ष से मानी जा रही है। इन सात दिनों में सोमवार को सावन का तीसरा सोमवार, मंगलवार को मंगला गौरी, बुधवार को सिंधारा दूज, बृहस्पतिवार को हरियाली तीज, शुक्रवार को दूर्वा गणपति व्रत और शनिवार को नागपंचमी जैसे बड़े व्रत और त्योहार रहेंगे। इनके अलावा इस सप्ताह दो महत्वपूर्ण दिन भी रहेंगे। चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की जयंती भी इसी सप्ताह में रहेगी।
इस सप्ताह का पंचांग
20 जुलाई, सोमवार - सावन अमावस्या, हरियाली, सोमवती पर्व व सावन के तीसरे सोमवार का व्रत
21 जुलाई, मंगलवार - सावन शुक्लपक्ष, प्रतिपदा, मंगला गौरी व्रत
22 जुलाई, बुधवार - सावन शुक्लपक्ष, द्वितिया,
23 जुलाई, बृहस्पतिवार - सावन शुक्लपक्ष, तृतीया, हरियाली तीज
24 जुलाई, शुक्रवार - सावन शुक्लपक्ष, चतुर्थी, दूर्वा गणपति व्रत, विनायक चतुर्थी व्रत
25 जुलाई, शनिवार - सावन शुक्लपक्ष, नागपंचमी
26 जुलाई, रविवार - सावन शुक्लपक्ष, षष्ठी, शीतला पूजा
विशेष दिन और जयंती
23 जुलाई, बृहस्पतिवार - चंद्रशेखर आजाद और बाल गंगाधर तिलक की जयंती
25 जुलाई, शनिवार - कवि सुभद्रा कुमारी चौहान की जयंती
ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह
20 जुलाई, सोमवार - सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन, पुष्य में
26 जुलाई, रविवार - बुध और बृहस्पति का नक्षत्र परिवर्तन