Tulsi Ke 8 Upay In Hindi: तुलसी का पौधा घर में हो तो इन खास बातों का रखे ध्यान, नहीं तो जाएंगा बड़ा नुकसान
Tulsi Ke Upay In Hindi: तुलसी के पौधे को घर में रखने के खास नियमों और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी यहां हम इस आर्टिकल में आपको दे रहे हैं।;
हिंदू धर्म में तुलसी पूजन और तुलसी के पौधे के लेकर कई महत्व को बताया गया है। साथ ही इसके कुछ नियम हैं, जिनका पालन करना अति आवश्यक है। यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपके जीवन और घर में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पर सकता है। हम अपने घरों और बगीचे में कई तरह के पौधे लगाते हैं। लेकिन कुछ पौधे हैॆ, जिनको घर के लिए शुभ माना जाता है। यह पौधा तुलसी का है। इस पौधे को घर के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। लेकिन इस तुलसी के पौधे को लेकर सनातन धर्म और ज्योतिषीय शास्त्र में कई नियम और बातें बताई गई हैं। जिनका ध्यान रखना आवश्यक है।
घर में तुलसी के पौधे को रखने के कुछ आवश्यक नियम हैं...
• तुलसी के पौधे में नियमित रूप आवश्य जल दें।
• इसमें रविवार के दिन जल न चढ़ाएं ।
• तुलसी के पौधे को घर में पूर्व और उत्तर की दिशा में रखें।
• यदि आप घर के बाहर तुलसी का पौधा लगाते हैं और वह बार-बार सुख जाए तो इसका अर्थं है कि आपके घर में नाकारात्मक उर्जा का अधिक प्रभाव है।
• तुलसी के पौधे को घर के मुख्य द्वार के सामने नहीं लगाना चाहिए।
• तुलसी के पौधे के सामने चप्पल-जूते नहीं रखने चाहिए।
• यदि आपके घर में तुलसी और बेलपत्र का पौधा है, तो किसी एक को हटा या दूर रख दें। दोनों को एक साथ नहीं रखना चाहिए।
• घर में राम या श्याम तुलसी का पौधा ही लगाएं।
डिस्क्लेमर: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।