Vastu Shastra : मोरपंख अपने घर में यहां रखें तो होगी पैसों की बरसात, फूटी किस्मत भी चमक जाएगी
Vastu Shastra : हर कोई व्यक्ति जानता है कि, वास्तु के हिसाब से हर कोई व्यक्ति अपने घर में वो हर चीज रखने का स्थान निर्धारित करता है, जिससे उसे धन लाभ होता है। वैसे तो शास्त्रों में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनसे धन लाभ होने के योग बनते हैं। वहीं अगर आप भी अपने घर में तिजोरी को सही दिशा में रखते हैं तो लक्ष्मी मैय्या खुश होती हैं और कहा जाता है कि, अगर आप अपनी तिजोरी के साथ मोरपंख रखते हैं तो उससे भी आपको काफी लाभ मिलता है। तो आइए जानते हैं कि, आपकी तिजोरी घर की किस दिशा में होनी चाहिए और आपको ऐसी वे कौन सी चीजें हैं जो अपनी तिजोरी में रखना चाहिए, जिससे आपको धन प्राप्ति करने में सहायक हो।;
Vastu Shastra : हर कोई व्यक्ति जानता है कि, वास्तु के हिसाब से हर कोई व्यक्ति अपने घर में वो हर चीज रखने का स्थान निर्धारित करता है, जिससे उसे धन लाभ होता है। वैसे तो शास्त्रों में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनसे धन लाभ होने के योग बनते हैं। वहीं अगर आप भी अपने घर में तिजोरी को सही दिशा में रखते हैं तो लक्ष्मी मैय्या खुश होती हैं और कहा जाता है कि, अगर आप अपनी तिजोरी के साथ मोरपंख रखते हैं तो उससे भी आपको काफी लाभ मिलता है। तो आइए जानते हैं कि, आपकी तिजोरी घर की किस दिशा में होनी चाहिए और आपको ऐसी वे कौन सी चीजें हैं जो अपनी तिजोरी में रखना चाहिए, जिससे आपको धन प्राप्ति करने में सहायक हो।
ये भी पढ़ें : Ahoi ashtami 2021 : अहोई अष्टमी कब है, एक क्लिक में जानें डेट, वार, शुभ मुहूर्त, तारे और चंद्रोदय का समय
- सभी के घर में तिजोरी का एक निश्चित स्थान होता है, लेकिन अगर वह स्थान सही है तो धन का लाभ होता है और सही स्थान नहीं है तो नुकसान होता है। क्योंकि वास्तु के अनुसार ही हमें घर की तिजोरी को रखना चाहिए, क्योंकि अगर गलत दिशा में रखते हैं तो हमें धन का बहुत नुकसान होता है।
- वास्तु के अनुसार, तिजोरी का मुंह उत्तर दिशा की ओर रखने से काफी मात्रा में धन का लाभ होता है। अगर उत्तर दिशा में आप अपनी तिजोरी को रखते हैं तो ना चाहते हुए भी मां लक्ष्मी को आ करके आपके लिए धन को देना पड़ता है और इसी के साथ तिजोरी हमेशा धन से भरी रहती है।
- वहीं अगर आप अपने नोटों पर चंदन लगा करके और थोड़ा सा इत्र लगा करके तिजोरी में रखते हैं तो इससे भी आपके धन आगमन के मार्ग खुल जाते हैं और धन निरंतर आपकी तिजोरी की ओर खींचा चला आता है।
- वहीं अगर आप मां लक्ष्मी को खुश करना चाहते हैं तो मोर पंख लेकर उसपर गुलाब का इत्र डालकर इसे अपनी तिजोरी में रख लें। ऐसा माना जाता है कि, ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके ऊपर मेहरवान हो जाती है और आपको धन ही धन देने लगती हैं।
- अगर आप चाहते हैं कि, आप जल्दी से धनवान बन जाएं तो सफेद रेशमी वस्त्र में मोर पंख को तिजोरी में बांधकर रख दें। इससे भी धन की प्राप्ति होती है और धन आने के रास्ते खुल जाते हैं।
- मोती शंख को लाल वस्त्र में बांधकर उसे भी तिजोरी में रखने से धन की वृद्धि होती है। हमें जितना धन चाहिए, हमारी आवश्यकता के अनुसार हमें धन मिलता रहता है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)