Vastu Shastra : पायदान के नीचे रखें ये एक चीज, आप हो जाएंगे मालामाल
- जानें, धनवान बनने के टिप्स
- जानें, घर से नाकारात्मक एनर्जी दूर करने के उपाय
- जानें, बीमारी भगाने के उपाय
;
Vastu Shastra : घर में रखे पायदान के नीचे कुछ चीजें रखने से आप अमीर हो सकता है। अगर जो व्यक्ति अपने घर में पायदान के नीचे ऐसी चीजों को रख लेता है तो उस व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य जाग जाता है और ऐसे घर में माता लक्ष्मी का वास हो जाता है, लेकिन याद रखें जब भी आप ऐसी चीजों को पायदान के नीचे रखें तो कभी किसी को उसके बारे में ना बताएं। इसके बाद आप देखेंगे कि आपके घर से धीरे-धीरे नाकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाएगी और आप मालामाल हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं ऐसी ही चीजों के बारे में...
ये भी पढ़ें : Bhaum Pradosh Vrat 2021 : भौम प्रदोष व्रत आज, कर्ज से मुक्ति के लिए सुनें ये मंगलकारी कथा
आप अपने पायदान के नीचे फिटकरी या नमक दोनों में से कोई एक चीज रख लें। यानी थोड़ी सी फिटकरी और साबुत नमक के टुकड़ों को हल्के बारीक कर लें अथवा इसकी जगह आप पाउडर वाला नमक भी ले सकते हैं। आप इन दोनों के टुकड़े लेकर काले कपड़े में एक पोटली बना लें।
अब इस पोटली को बांधकर पायदान के बिलकुल बीचोंबीच में रख दें। तथा हफ्ते में इस पोटली को बदलते रहें। आप कुछ ही समय में देखेंगे कि आपके घर से भूत-प्रेत आदि नकारात्मक शक्तियां दूर भाग जाएंगी और कीड़े-मकौड़े आदि भी आपके घर के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे।
वहीं नमक की सुगंध के कारण अनेक प्रकार के कीड़े-मकौड़े आदि मर जाते हैं। ऐसे घर में कई प्रकार की बीमारियां भी प्रवेश नहीं करती हैं।
इस उपाय के कारण आपके घर में माता लक्ष्मी प्रवेश करती हैं। घर में सभी कीटाणु नष्ट हो जाते हैं।
वहीं अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा है तो उसे भी कोई बीमारी नहीं लगती है। साथ ही साथ नजर दोष भी नहीं लगता है। इस उपाय को लगातार करते रहने से व्यक्ति मालामाल हो जाता है।
धीरे-धीरे व्यक्ति का कर्ज भी खत्म हो जाता है। इसलिए आप इय उपाय को अपने घर में प्रयोग कर सकते हैं। माता लक्ष्मी अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करती हैं। वे थोड़ी सी पूजा-आराधना और उपाय करने से ही अपने भक्तों पर कृपा कर देती हैं।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi।com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)