vastu shastra: जानिए घर में कंगाली लाते हैं ये छह काम, भूलकर भी ना करें

vastu shastra: हम लोग अपने जीवन में आने वाली परेशानियों और संकटों के लिए हम लोग स्वयं ही जिम्मेदार होते हैं। हमारे जीवन में की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियां हमारे जीवन में दुख और वास्तु के अनुसार किए कुछ छोटे-छोटे काम हमारे जीवन में अच्छा समय लेकर आते हैं।;

Update: 2020-11-04 03:17 GMT

vastu shastra: हम लोग अपने जीवन में आने वाली परेशानियों और संकटों के लिए हम लोग स्वयं ही जिम्मेदार होते हैं। हमारे जीवन में की जाने वाली छोटी-छोटी गलतियां हमारे जीवन में दुख और वास्तु के अनुसार किए कुछ छोटे-छोटे काम हमारे जीवन में अच्छा समय लेकर आते हैं। तो आइए जानतें हैं कि व्यक्ति के कौन से काम अथवा गलतियां व्यक्ति के जीवन में परेशानियों और दुख का कारण बनते हैं। जिन कार्यों को व्यक्ति को भूलकर भी नहीं करना चाहिए।

1.पेन का लेना

हमेशा कोशिश करें कि जब भी आप अपने घर से बाहर जाएं तो अपना पेन साथ लेकर ही बाहर जाएं। यदि किसी कारणवश आपको किसी व्यक्ति से पेन मांगना भी पड़ जाए तो काम खत्म होने के बाद ही उस पेन को तुरन्त उस व्यक्ति को उसका पेन वापस कर दें। जिससे आपने पेन लिया है। पेन लेना या देना गलत बात नहीं है लेकिन काम खत्म होने के बाद उसे लौटाना अथवा भूल जाना वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है। किसी दूसरे व्यक्ति का यूज किया हुआ पेन अपने घर में रखने से आपके घर में पैसों की कमी आ सकती है। अगर गलती से आपके पास पेन रह भी गया हो तो उसे किसी पीपल के वृक्ष की जड़ में रख दें। या फिर किसी गरीब पड़ने-लिखने वाले बच्चे को दे दें।

2. रुमाल

ऐसी मान्यता है कि किसी दूसरे व्यक्ति का इस्तेमाल किया हुआ रूमाल आप दोनों के बीच में लड़ाई-झगड़े का कारण बनता है। दूसरे का रुमाल या टिशु का इस्तेमाल करने से उस इंसान की नाकारात्मक शक्ति आपके जीवन पर बुरा असर डाल सकती है। वास्तु के अनुसार कई बार ऐसी गलतियां करने से आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है।

3. किसी अन्य व्यक्ति का बिस्तर

कभी भी किसी अन्य व्यक्ति के बिस्तर का कभी भी इस्तेमाल ना करें। ऐसा करने से आपके जीवन पर बुरे प्रभाव और पैसों की कमी और घर में वास्तुदोष उत्पन्न हो सकते हैं। यदि कभी कोई व्यक्ति आपसे बिस्तर मांगने आए तो उसे अपना इस्तेमाल किया हुआ बिस्तर कभी ना दें। और ना किसी दूसरे व्यक्ति का इस्तेमाल किया हुआ बिस्तर स्वयं यूज करें। दूसरे के बिस्तर पर सोने से उस व्यक्ति की नेगेटिव एनर्जी आपको प्रभावित कर सकती है।

4. घड़ी का आदान-प्रदान

ऐसा कहा जाता है कि आपकी कलाई में बधने वाली घड़ी आपके अच्छे और बुरे वक्त के लिए जिम्मेदार होती है। अगर आप किसी अन्य व्यक्ति की घड़ी मांगकर अपने हाथ में बांधते हैं तो हो सकता है कि उस व्यक्ति का बुरा वक्त चल रहा हो। जिससे आप भी प्रभावित हो सकते हैं। और यदि आप किसी व्यक्ति को अपनी घड़ी पहनने के लिए देते हैं तो हो सकता है कि आपका वक्त अच्छा चल रहा हो और ये अच्छा वक्त उसके पास चला जाए। तो ऐसे में वास्तु के अनुसार कभी भी ना तो किसी अन्य व्यक्ति की घड़ी पहनें और ना ही किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी घड़ी को पहनने दें।

5. पैसे का देना

जीवन में खर्चा अपनी जेब के हिसाब से ही करना चाहिए। ऐसा करने से आपको दूसरों से कभी पैसे मांगने की जरुरत नहीं पड़ेगी। अगर किसी कारण वश पैसे उधार लेने पड़ भी गए हों तो उन्हें जल्दी से जल्दी ही लौटाने की कोशिश करें। दूसरों से पैसे उधार लेकर ना लौटना आपको जीवन में कभी आगे बढ़ने का मौका नहीं देता है।

6. कपड़े का आदान-प्रदान

वास्तुशास्त्र के अनुसार दूसरों के कपड़ों का इस्तेमाल करने से उस व्यक्ति की नाकारात्मक शक्ति आपके अंदर बहुत जल्दी ही प्रवेश करती है। यदि कोई व्यक्ति अपनी खुशी से आपको नए कपड़े देता है तो आप उन्हें लेने से मना मत करें। खुशी से दिए गए कपड़े आपके भाग्य को चार चांद लगाते हैं। लेकिन मांग कर इस्तेमाल किए गए कपड़े वास्तुशास्त्र के अनुसार आपके लिए अशुभ साबित हो सकते हैं।

वास्तुशास्त्र के अनुसार इन वस्तुओं को ना तो कभी आपकों इन चीजों को किसी अन्य व्यक्ति को देना चाहिए और ना ही किसी अन्य व्यक्ति से ये वस्तुएं आपको कभी लेनी चाहिए।

Tags:    

Similar News