Vastu Shastra: कूड़े या मिट्टी को इस समय ना फेंके घर से बाहर, वरना...
Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र हमें उन बातों की जानकारी देता है, जिन बातों से हम लोग अपने घर को सुखी और समृद्ध बना सकें और साथ ही अपने परिवार को स्वस्थ रख सकते हैं।;
Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र हमें उन बातों की जानकारी देता है, जिन बातों से हम लोग अपने घर को सुखी और समृद्ध बना सकें और साथ ही अपने परिवार को स्वस्थ रख सकते हैं। वास्तु शास्त्र में जहां हर काम करने के लिए सही टाइम और जगह निर्धारित होता है, वहीं घर की सफाई करने और कचरा बाहर फेंकने का भी सही समय बताया गया है। क्योंकि अगर आप गलत समय पर घर से बाहर कचरा फेंकते हैं तो आप बहुत बड़े आर्थिक संकट में आ सकते हैं। तो आइए जानते हैं यदि आप सूर्यास्त के बाद कचरा बाहर फेंकते हैं तो आपके साथ क्या परिणाम हो सकते हैं।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, मान लीजिए कि, यदि आप बहुत दिनों के बाद अपने घर लौट रहे हैं और आपके पीछे आपका घर बंद रहा है, जिसके कारण पूरा घर धूल-मिट्टी और जाले आदि से गंदा हो गया है या आपके घर में कोई उत्सव या समारोह हुआ है और उसके चलते आपका घर अस्त-व्यस्त और गंदा हो गया है, जिसके चलते आपको घर में झाड़ू मारना आवश्यक हो गया है, तो वास्तु शास्त्र के अनुसार, आप एक बात का ख्याल जरुर रखें कि, सूर्यास्त के बाद आप जब भी घर में झाड़ू लगाएं तो कचरा या मिट्टी को उसी समय घर से बाहर ना फेंके। ऐसी स्थिति में आप कचरा और मिट्टी को एक जगह किसी कूड़ेदान में या किसी बोरी, थैली आदि में भरकर रख दें और अगले दिन सुबह होने पर बाहर फेंक दें।
माना जाता है कि, शाम के समय कचरा या मिट्टी को घर से बाहर फेंकने पर दोष लगता है और मां महालक्ष्मी जी आपसे रूठ सकती हैं और आपके घर से बाहर चली जाएंगी। साथ ही आपके घर में अलक्ष्मी प्रवेश कर जाएंगी, जिससे आपको दुखों का सामना करना पड़ सकता है।
(Disclaimer: इस स्टोरी में दी गई सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Haribhoomi.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन तथ्यों को अमल में लाने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें।)